

मुख्यमंत्री ने कहा हमारा प्रदेश आज 23 वर्ष का हो गया है। इस 23वें साल में उत्तराखंड ने देश के सबसे सख्त नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून को लागू होते हुए देखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने मातृशक्ति के हित में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया है। समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट लगभग तैयार हो गया है। शिक्षा एवं खेल नीति के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। राज्य में चारधाम, कैंचीधाम एवं कांवड़ यात्रा के माध्यम से नए रिकॉर्ड बन रहे है। प्रदेश में रोड, रेल, रोपवे निर्माण के क्षेत्र सहित बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने हेतु लैंड जिहाद एवं लव जिहाद को रोकने के लिए सख्ती से काम किया गया है।


उत्तराखंड स्थापना दिवस: हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स,, राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद
भराडीसैंण क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की
मुख्यमंत्री ने भराडीसैंण क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की। इसमें मेहलचौरी, गैरसैंण व नंदासैंण मेले को 2-2 लाख रुपये की धनराशि देने, गैरसैंण-बुंगीधार मोटर मार्ग को डबल लेन बनाने व आगरचटी जिन्गोड़, सारकोट- भराड़ीसैंण, रिखोली डिग्रीकॉलेज मोटर मार्ग के डामरीकरण व खनसर बिनायक धार से कस्वीनगर थराली तक मोटर मार्ग निर्माण की भी घोषणा की। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री और टीवी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने विधानसभा क्षेत्र से सात सूत्री मांग भी मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी।
राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस एवं एनसीसी जवानों ने विधानसभा परिसर में भव्य सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक दलों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भराडीसैंण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर थराली विधायक भूपालराम टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, राज्यमंत्री रमेश गडिया, डीएम हिमांशु खुराना और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहे।
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) मे राज्य स्थापना दिवस की 23वीं वर्षगांठ मनाई गई। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भराड़ीसैंण विस परिसर में पहुंचकर सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।
