
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी सहित समिति के सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि एक अगस्त से शहीद स्मारक देहरादून पर हमारे प्रमुख साथी क्रांति कुकरेती अंबुज शर्मा जगमोहन सिंह प्रदीप कुकरेती रामलाल खंडूरी जी समेत तमाम राज्य आंदोलनकारी 10 फ़ीसदी आरक्षण को लेकर सत्याग्रह पर है।
मेरा आप सबसे अनुरोध है अपने साथियों द्वारा लड़ी जा रही इस लड़ाई में ज्यादा से ज्यादा समय दान देने का कष्ट करें।
पांच अगस्त को रामनगर में भी आंदोलनकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है । जिसमें 18 अगस्त को हल्द्वानी में होने वाले कुमाऊँ मंडल राज्य आनंदकारी सम्मेलन के बाबत चर्चा होगी।
मैं इस बैठक में सम्मिलित होने जा रहा हूं और देहरादून में भी चल रहे सत्याग्रह में जल्द से जल्द शामिल होउगा।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड
इस सत्याग्रह की सफलता में राज्य आंदोलनकारियों की भविष्य की कई योजनाएं और सपने निहित है । अत: इस सत्याग्रह को किसी भी स्थिति में असफल नहीं होने देना है।
आपका ,
धीरेंद्र प्रताप
केंद्रीय मुख्य संरक्षक चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार
मोबाइल 989106843 19 411 583434
