हरिद्वार और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीटों पर शुक्रवार को भी कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हो सकी। हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अथवा उनके पुत्र वीरेंद्र रावत में से किसी एक का टिकट तय माना जा रहा है।

Spread the love

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर पूर्व सांसद महेंद्र पाल टिकट की दौड़ में आगे चल रहे हैं। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को होना है। प्रदेश की पांचों संसदीय सीटों पर नामांकन शुरु हुए तीन दिन बीत चुके हैं। इसके बावजूद हरिद्वार और नैनीताल-ऊधमसिंहनगर की सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा में पेच फंसा हुआ है।

ये हैं मजबूत प्रत्‍याशी

विशेष रूप से हरिद्वार सीट पर टिकट पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अथवा उनके पुत्र वीरेंद्र रावत में से किसी एक को मिलना लगभग तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान इस सीट पर हरीश रावत को ही मजबूत प्रत्याशी के रूप में देख रहा है।

वहीं हरीश रावत स्वयं अपने पुत्र वीरेंद्र रावत को टिकट दिलाने के लिए जोर लगाए हुए हैं। हरीश रावत समर्थक खेमे की मानें तो हरिद्वार से वीरेंद्र रावत को टिकट देने पर हाईकमान शीघ्र मुहर लगा सकता है।

नैनीताल-ऊधमसिंंहनगर सीट पर इन्‍हें टिकट मिलना तय

उधर, नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट से पूर्व सांसद महेंद्र पाल का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार हरिद्वार के साथ ही इस सीट पर भी प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।


Spread the love