कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप का उत्तराखंड सरकार को अल्टीमेटम, हिला हवेली की स्थिति में किया जाएगा प्रदेश व्यापी आंदोलन, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी धीरेंद्र प्रताप,

Spread the love


धीरेंद्र प्रताप पूर्व राज्य मंत्री का सरकार को अल्टीमेटम,राज्य आंदोलनकारी का धामी सरकार को खुला अल्टीमेटम 30 सितंबर तक यदि 10 फ़ीसदी आरक्षण पर फैसला ना हुआ तो 1 अक्टूबर से फिर शुरू होगा आंदोलन

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि यदि 30 सितंबर तक राज्य सरकार ने 10 फ़ीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर राज्य निर्माण आंदोलनकारी के बारे में फैसला ना लिया तो 1 अक्टूबर से राज्य भर में राज्य आंदोलनकारी फिर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

यहां शहीद स्मारक पर आयोजित सभा में पारित हुए फैसले का समर्थन करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा की चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति आंदोलनकारी के संयुक्त मंच के साथ है व जो कोशिश सरकार द्वारा आंदोलनकारीयो में फुट डालने की की जा रही है उसे किसी हालत में पूरा नहीं होने दिया जाएगा।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से विधानसभा में आंदोलनकारी के साथ खेल खेल। वह नैतिकता के तराजू पर किसी हालत में न्याय संगत और तर्कसंगत नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि वह आंदोलनकारियों के आरक्षण और चीनीकरण के मामले में देर ना लगाए और इसे लोकसभा चुनाव के लिए मुद्दा ना बनाएं क्योंकि यह धोखा चलने वाला नहीं है ।
उन्होंने सरकार द्वारा बनाई गई पर्वेर् समिति कि कल होने वाली बैठक में शामिल होने वाले नेताओं से अपील की कि वे दलिय हित ना देखकर राज्य आंदोलनकारी की राज्य के लिए की गई कुर्बानियों पर ध्यान दें और जल्द से जल्द 10 फ़ीसदी क्षैतिज आरक्षण और चिन्हकरण के सवाल पर एक सहमति बनाकर राज्य विधानसभा का आपात सत्र बुलाकर इस बिल को मंजूरी दिलवाएं ।


Spread the love