कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को लेकर आज बुधवार को राजभवन कूच करेगी। राजपुर रोड कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशभर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंच रहे हैं।

Spread the love

प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर मुखर हाेकर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस: सुरेंद्र शर्मा

खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर

वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश के ज्वलंत जन मुद्दों को और मुखर होकर उठाएगी और सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निगम चुनाव के लिए वार्ड और बूथ स्तर पर सभी तैयारी और व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

सह प्रभारी ने कहा कि बुधवार को राजभवन कूच में प्रदेश कांग्रेस, महानगर, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआइ, सेवादल एवं अन्य फ्रंटल संगठन के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।

उत्तराखंड सहित पूरे देश में जोरदार प्रदर्शन होगा

कहा कि पार्टी ने विपक्ष में रहकर जिन मुद्दों की लड़ाई लड़ी है अब उसको अंतिम परिणाम तक पहुंचाने का वक्त आ गया है। उन्होंने राजभवन कूच कार्यक्रम को लेकर भी कार्यकर्ताओं और नेताओं को निर्देश दिए और कहा कि राजभवन कूच का उत्तराखंड सहित पूरे देश में जोरदार प्रदर्शन होगा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि देहरादून सहित सभी नगर निकायों में पार्टी उन लोगों को वरीयता देगी, जिन्होंने संगठन के लिए कार्य किया है। दुनिया के सारे मामलों पर ज्ञान देने वाले मोदी मणिपुर की लगातार बिगड़ी स्थिति पर एकदम चुप हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को राजभवन कूच कार्यक्रम में पूरी सक्रियता से भाग लेने के निर्देश दिए।

आपस में एकता बना के रखनी है

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपस में एकता बना के रखनी है। आज के कूच को सफल तो बनाना है। सभी कार्यकर्ताओं विशेष रूप से युवाओं को भाजपा के गलत कामों के खिलाफ इस लड़ाई को बदस्तूर जारी रखने की जरूरत है। महानगर अध्यक्ष डा. जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि निकाय चुनावों को लेकर प्रत्येक वार्ड में पार्टी संगठन की पूरी तैयारी है।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार,प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला,प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, महिंद्रा नेगी गुरु, प्रदीप जोशी,याकूब सिद्दिकी आदि उपस्थित थे रहे।


Spread the love