
नगला ,विक्रम सिंह माहोड़ी नगर पंचायत नगला से निर्दलीय अध्यक्ष उम्मीदवार के रूप में 30 दिसंबर 2024 को अपना नामांकन करेंगे ।हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स को दिए अपने बयान में उन्होंने बताया कि नगला नगर पंचायत में बाहरी प्रत्याशियों को राष्ट्रीय पार्टियों के द्वारा खड़ा किया जा रहा है। जिनका नगला क्षेत्र से कोई भी लेना-देना नहीं है। यह बड़ा ही दुर्भाग्य का विषय है। उन्होंने नगला के संदर्भ में परिवार वाद का आरोप भी लगाया। नगला नगर पंचायत में एक से बढ़कर एक योगी व्यक्ति है। लेकिन सभी योग्य व्यक्तियों को दरकिनार कर बाहरी व्यक्तियों का नगला में कब्जे की राष्ट्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन कर रणनीति पर कार्य किया जा रहा है। जिसका नगला वासी ,हम सब मतदाता पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं। नगला के स्थानीय लोगों मेरी अपील है चुनाव जीतने के बाद नगला के मालिकाना हक, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य पर पूरी प्राथमिकता से कार्य करूंगा । प्रत्येक नगला वासी की जो उपेक्षाएं है। आपकी सभी अपेक्षाओं पर खरा उतारूंगा।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखं
