23 जून को हुई थी दोबारा परीक्षा
नीट पेपर लीक में ग्रेस मार्क्स को लेकर हुए विवाद के बाद 23 जून को 1563 बच्चों की दोबारा परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में 813 बच्चे शामिल थे। 30 को NTA ने परीक्षा के नए नतीजे जारी किए, जिसमें टॉपर्स की संख्या घटकर 67 से 61 पहुंच गई थी।
MCC करेगा काउंसलिंग
नीट परीक्षा में पास होने वाले कुल 15 प्रतिशत बच्चों की MCC में काउंसलिंग होगी। जिसके बाद बच्चों को केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला मिलेगा। इन विद्यालयों की लिस्ट में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया का नाम शामिल है। तो आइए जानते हैं कि नीट में टॉप रैंक लाने वाले बच्चे MCC में काउंसलिंग के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं?
हिंदुस्तान Global Times/। प्रिंट मीडिया: शैल Global Times /Avtar Singh Bisht ,रुद्रपुर, उत्तराखंड
1. सबसे पहले MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
2. वेबसाइट खुलने के बाद UG Counselling का पेज ओपन करें।
3. अब नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल खोलने के लिए esevices/Schedule टैब पर क्लिक करें
4. ऑनलाइन काउंसलिंक पर अप्लाई करने के लिए Proceed का बटन दबाएं।
5. सामने कुले पेज पर अपनी जारी Login Details भरें और Submit पर क्लिक कर दें।
6. आवेदन पत्र भरने के बाद पेमेंट का प्रोसेस पूरा करें। इसके लिए आप ऑनलाइन पेमेंट की मदद ले सकते हैं।
7. अब अपने फॉर्म को Submit कर दें।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने नीट पेपर लीक मामले पर सुनवाई करते हुए काउंसलिंग जारी रखने का आदेश दिया था। हालांकि अदालत का कहना था कि परीक्षा में धांधली साबित होने पर परीक्षा रद्द की जा सकती है। ऐसे में काउंसलिंग और एडमिशन भी रद्द हो जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को नीट पर फिर से सुनवाई करेगा।