क्रिकेट टीम गेम है. ये साझेदारियों का खेल है. चाहे मैदान के भीतर हो या बाहर बिना पार्टनरशिप के कोई मैच नहीं जीता जाता! अक्सर ये बात सुनने को मिल जाती है कि कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की आपस में नहीं बनती.

Spread the love

दोनों खिलाड़ियों के बीच इगो की लड़ाई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद टीम इंडिया के ये दो सुपरस्टार ब्रोमांस करते नजर आए.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

पूरी दुनिया देख रही ‘रो-को’ ब्रोमांस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचते ही ड्रेसिंग रूम में खड़े विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक-दूसरे को गले से लगा लिया. भाईचारे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखकर कुछ लोग जल-भुनकर राख हो चुके होंगे.

मैच में छाए रहे विराट
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रन के चैलेंजिंग लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 13 रन की साझेदारी भी हुई. रोहित के आउट होने के बाद विराट ने एंकर का रोल बखूबी निभाया. श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44, केएल राहुल के साथ 47 रन की पार्टनरशिप की. पाकिस्तान के खिलाफ मैच की ही तरह विराट ने तेजी से इक्के-दुक्के रन निकाले और अपनी पारी में सिर्फ पांच चौके लगाए. कोहली ने अपनी पारी में 56 सिंगल लिए और चार बार दो दो रन निकाले. मगर जब जीत आसान लग रही थी तब वह अपने 52वें वनडे शतक से 16 रन पहले यानी 84 के स्कोर पर आउट हो गए.

सेंचुरी मिस करने पर क्या बोले विराट
विराट ने मैच में एंकर का रोल निभाते हुए भारत को जीत के मुहाने तक जरूर पहुंचाया, लेकिन वह फिनिशिंग सेंचुरी नहीं लगा पाए. 98 गेंद में 84 रन की पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘यह पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी जैसी थी. यह हालात को समझने और स्ट्राइक रोटेट करने की बात थी क्योंकि इस पिच पर साझेदारियां अहम थी. यह सब यहां के हालात पर निर्भर करता है. जब आप उन उपलब्धियों के बारे में नहीं सोचते तो वे मिल जाती हैं. अगर मैं शतक बनाता तो अच्छा रहता, लेकिन जीत उससे महत्वपूर्ण है. मेरे लिए अब वो सब चीजें मायने नहीं रखतीं.’

🏏

Spread the love