
रुद्रपुर वार्ड नंबर 33 रुद्रपुर नगर निगम चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशियों में हलचल है। वहीं गिरीश चंद्र जोशी जो कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कर चुके हैं। चुनावी मैदान में हैं ।अपार जन समर्थन देखकर गदगद हैं ।महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 33 में देखने को मिल रही है


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
।निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश जोशी ने बताया कि हम जीत की ओर अग्रसर हैं। अपार जन समर्थन मिल रहा है। मैं जीतने के बाद प्रत्येक मतदाताओं का निष्पक्षता ,पारदर्शिता से कार्य करूंगा। आज मुख्य रूप से चुनावी अभियान में दान सिंह रावत महेश चंद जोशी जगदीश चंद्र भट्ट लक्ष्मी चंद्र पंत चंदन सिंह बिष्ट कैलाश पंत जी रमेश चंद्र कुलवे रमेश चंद्र जोशी ललिता रावत पुष्पा जोशी विमल चुनौती बबली नेहाल पूजा बिष्ट यशोदा जोशी सावित्री नेहाल डॉली चौधरी मंजू मीनू वर्मा बिना त्रिपाठी दया काकोटी श्रीमती सुमन आदि दिनांक 11 जनवरी 2025 को क्षेत्र भ्रमण घर-घर संपर्क वोट मांगने के लिए उपस्थित थे
