
खटीमा/चकरपुर: सीमांत क्षेत्रों से निकलकर बेटियां आज अपनी मेहनत और प्रतिभा से सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। इसी कड़ी में चकरपुर क्षेत्र के कुटरी/नदन्ना गांव की निवासी योगिता फुलेरा ने मात्र 22 वर्ष की उम्र में पहले ही प्रयास में आईबीपीएस पीओ परीक्षा उत्तीर्ण कर केनरा बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


बचपन से मेधावी रही योगिता की शैक्षणिक यात्रा भी प्रेरणादायक रही है। हाईस्कूल में 94.02% और इंटर में 95.08% अंकों के साथ स्कूल टॉप करने वाली योगिता ने बी.कॉम 2023 में पास किया और वर्तमान में वह एम.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा हैं। खास बात यह रही कि योगिता ने बिना किसी कोचिंग के यह सफलता प्राप्त की।
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/दिनेश बम रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
योगिता के पिता हरीश चंद्र फुलेरा, जो नदन्ना स्थित आईटीआई में फोरमैन के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है। योगिता की प्रारंभिक शिक्षा हिमालयन अकैडमी टिगरी और फिर शिक्षा भारती स्कूल खटीमा में हुई।
केनरा बैंक के अलावा योगिता का चयन बैंक ऑफ बड़ौदा में क्लर्क पद पर भी हुआ है, जो उनकी मेहनत और लगन को दर्शाता है।
योगिता अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं। क्षेत्रवासियों ने भी योगिता की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं। शुभकामनाएं देने वालों में नदन्ना ग्राम प्रधान माया जोशी, कुटरी ग्राम प्रधान नीरज सिंह बिष्ट, पूर्व सैनिक नवीन फुलेरा, मदन सिंह संजू, शंकर कन्याल, कपिल कन्याल, पुष्कर दत्त सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
योगिता की कहानी हर उस बेटी के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को ऊंची उड़ान देना चाहती है।
