इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है। 1 दिसंबर 2024 (1 December 2024) से भी कई नियम बदलने वाले हैं। इनमें रसोई गैस से लेकर बैंकिंग, टेलिकॉम और फ्री आधार अपडेट करने से जुड़े नियम तक शामिल हैं।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
1) गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। ऐसा उसने 1 दिसंबर 2024 को भी किया। उसने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी हैं। राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये से बढ़कर अब 1818.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इस तरह 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 16.5 रुपये महंगा हो गया है। अपने शहर के LPG गैस सिलेंडर के दाम जानने के लिए यहां क्लिक करें…
2) क्रेडिट कार्ड के नियम
1 दिसंबर 2024 से यदि आप SBI Credit Card का इस्तेमाल डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े लेन-देन के लिए करते हैं तो फिर दिसंबर की पहली तारीख से नए नियम लागू हो रहे हैं। SBI Cards की वेबसाइट के मुताबिक 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स अब नहीं देंगे। यस बैंक फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट की संख्या को कम कर देगा। एचडीएफसी बैंक रेगालिया क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए भी लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव होने वाला है। नए नियमों के अनुसार 1 दिसंबर से लाउंज एक्सेस के लिए पात्र होने के लिए यूजर्स को प्रत्येक तिमाही में 1 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
3) OTP के लिए करना होगा इंतजार?
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम 1 दिसंबर 2024 से लागू करने जा रही है। टेलीकॉम कंपनियों को पहले इसे 31 अक्टूबर 2024 तक लागू करना था लेकिन कई कंपनियों की मांग के बाद इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 नवंबर कर दी गई थी।
ट्राई के इस नियम को टेलीकॉम कंपनियां पहली दिसंबर से लागू कर सकती हैं। नए नियम के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों की ओर से भेजे गए सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे। इससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर लगाम लगाई जा सकेगी। कहा जा रहा है कि नए नियम लागू होने के बाद ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में समय लग सकता है।
4) फ्री आधार अपडेट
यदि आप अपने आधार कार्ड में फोटो, नाम, पता, जेंडर जैसी डिटेल अपडेट करवाना चाहते हैं तो 14 दिसंबर 2024 तक फ्री में करा सकते हैं। यदि पिछले 10 साल से आपने आधार में कोई डिटेल अपडेट नहीं कराई है तो भी आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।
इसके बाद आपको आधार कार्ड डिटेल अपडेट करवाने के लिए पैसा देना होगा। आप माय आधार पोर्टल (My Aadhaar Portal) पर जाकर आप फ्री में अपनी आधार डिटेल (Aadhaar Details) अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड की डिटेल अपडेट करने के लिए आपको वोटर आईडी, राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है।
5) मालदीव की यात्रा हो जाएगी महंगी
मालदीव की यात्रा दिसंबर से महंगी हो जाएगी यानी आपको इस द्वीपसमूह की सैर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। दिसंबर में इकोनॉमी-क्लास के यात्रियों के लिए शुल्क 30 डॉलर (2532 रुपए) से बढ़कर 50 डॉलर (4220 रुपए) होने वाली है। बिजनेस-क्लास की बात करें तो इसके लिए 60 डॉलर (5064 रुपए) की जगह 120 डॉलर (10129 रुपए) देने पड़ेंगे। प्रथम श्रेणी के यात्रियों को 90 डॉलर (7597 रुपए) की जगह 240 डॉलर (20257 रुपए) चुकाने पड़ेंगे।

