दिल्ली,6 जनवरी (एजेंसी) भारतीय नौसेना एक वाणिज्यिक जहाज का अपहरण करने के प्रयास में शामिल समुद्री डाकुओं का पता लगाने के लिए उत्तरी अरब सागर में संदिग्ध जहाजों की तलाश कर रही है।समुद्री डाकुओं को तलाश रही है नौसेना

Spread the love

नौसेना ने शुक्रवार को लाइबेरिया के ध्वज वाले जहाज ‘एमवी लीला नॉरफोक’ के अपहरण का प्रयास नाकाम कर दिया था और इसमें सवार 15 भारतीयों समेत चालक दल के 21 सदस्यों को बचा लिया था। नौसेना ने बताया कि अब इस जहाज के चालक दल के सदस्य प्रणोदन प्रणाली, बिजली आपूर्ति और ‘स्टीयरिंग गियर’ फिर से शुरू करने में लगे हुए हैं। नौसेना ने जहाज की मदद करने के लिए एक युद्धपोत, समुद्री गश्ती विमान पी8आई और प्रीडेटर एमक्यू9बी ड्रोन तैनात किए हैं। ‘एमवी लीला नॉरफोक’ ने ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस’ (यूकेएमटीओ) पोर्टल पर एक संदेश भेजा था जिसमें बताया गया कि बृहस्पतिवार शाम अज्ञात सशस्त्र कर्मी जहाज पर सवार हो गए हैं।

350 एनसीसी कैडेट नौसेना में बतौर अग्निवीर शामिल

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने पिछले सालभर में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 350 से अधिक कैडेट के नौसेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने का दावा करते हुए शनिवार को कहा कि कोर ने ऐसे समर्पित और दृढ़निश्चयी साहसी कैडेट दिये हैं जिन्होंने ‘भारत की सेवा में शानदार काम किया है।’ यहां एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में एक कार्यक्रम के दौरान कैडेट के एक समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।


Spread the love