उजाड़े गए व्यापारियों ने की वेडिंग जोन बनाने की मांग

Spread the love

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड

किच्छा 1 वर्ष पूर्व हल्द्वानी रोड से उजाड़ें गए व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री विजय अरोड़ा एवं सभासद राजकुमार कोली के नेतृत्व में पुनर्वासित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार गिरीश कुमार त्रिपाठी के माध्यम से उप जिलाधिकारी को प्रेषित किया है । ज्ञापन में उजाड़ें गए व्यापारियों ने मांग की है कि राज्य में तमाम स्थानों पर अतिक्रमण के दौरान हटाए गए व्यापारियों को सरकार द्वारा पुनर्वासित करने के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने की व्यवस्था की जा रही है किंतु किच्छा के व्यापारियों के हित में कोई भी कार्य नहीं किया गया है । जबकि अतिक्रमण हटाने के दौरान शासन प्रशासन द्वारा व्यापारियों को पुनर्वासित करने का वादा किया गया था तथा तत समय उप जिला अधिकारी कोस्तुभ मिश्रा एवं अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह नगर पालिका तथा तहसील प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन बनाए जाने की कार्यवाही शुरू की गई थी । किंतु अभी तक उत्तफ विषय में शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है । जिस वजह से हल्द्वानी रोड से हटाए गए व्यापारी रोजी-रोटी के लिए अभी भी धूल फांक रहे हैं तथा बदहाली में जीवन यापन करने को मजबूर हो रहे हैं । ज्ञापन में कहा गया है कि उनके व्यवसाय खत्म होने के कारण परिवार के सम्मुख आज भी रोजी-रोटी जी समस्या बनी हुई है । कई व्यापारियों के तो परिवारों में बच्चों को शिक्षा से भी वंचित होना पड़ रहा है । ज्ञापन में सभी व्यापारियों ने मांग की है कि व्यापारियों के परिवार के हित को देखते हुए तथा रोजी-रोटी एवं शिक्षा के मध्य नगर में वेडिंग जोन बनाकर व्यापारियों को बसाए जाने हेतु व्यवस्था की जाए । इस अवसर पर मुख्य रूप से ताराचंद जोशी, रईस अहमद, राजू कोहली ,दिनेश, सलीम, पूरन भट, रवि शर्मा ,शाहिद ,पप्पू शाहिद पप्पू गुड्डू सलीम आदि लोग शामिल थे।


Spread the love