उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर जल्द बैठक कर कार्य को सफल बनाने के लिए ठोस योजना बनाएं। जिन जगहों पर कम वैक्सीनेशन हो रहा है, वहां पर विशेष ध्यान दिया जाए। सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में पांच वर्षों तक के 2,72,725 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 1178 फिक्स बूथ, 86 ट्रांजिट बूथ और 52 मोबाइल बूथ सहित कुल 1316 बूथ बनाए गए हैं। अभियान में 257 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। वहां एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, डॉ. राजेश आर्या, सीईओ केएस रावत, डीपीओ व्योमा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध आदि थे।
Hindustan global Times/, शैल ग्लोबल टाइम्स/अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड
काशीपुर बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। बताया गया कि कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी।
हरिद्वार से आने वाले कांवड़िए जसपुर होते हुए काशीपुर में प्रवेश करते हैं। यहां नया ढेला पुल से मुंशी राम चौराहा, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक से होते हुए श्रीराम लीला मैदान पहुंचते हैं। जहां से अपने-अपने गंतव्य वाले मार्ग पर रवाना हो जाते हैं। एसपी अभय सिंह के निर्देशन में हुई बैठक में लोनिवि व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कहा गया। ऊर्जा निगम को स्ट्रीट लाइट ठीक करने और नगर निगम को साफ-सफाई करने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए। जल संस्थान को समय रहते कांवड़ियों की आवाजाही के रास्तों पर पेयजल के प्रबंध करने के लिए हिदायत दी गई। एसपी अभय सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सभी थाना प्रभारियों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सीओ अनुषा बडोला, सहायक नगर आयुक्त यशवीर राठी समेत राजस्व, नगर निगम, लोनिवि, एनएच, जल संस्थान का अधिकारी मौजूद रहे।
—-
यात्रा के अंतिम दौर में बंद रहेंगी मांस और मदिरा की दुकानें
Iबैठक में तय किया गया कि कांवड़ के अंतिम दौर में मार्ग के आसपास स्थित मांस और मदिरा की दुकानों को बंद करा दिया जाएगा। एसपी अभय सिंह ने पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में तैनात रहते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, खाने-पाने के सामान सहित किसी भी सामान पर ओवर रेट नहीं करने जैसी शिकायतों पर नजर रखने के निर्देश दिए। I
—-
पुलिस लगाएगी सेवा दरबार
Iकाशीपुर। स्थानीय पुलिस बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा के अंतिम तीन दिन सेवा दरबार सजाएगी। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया श्रीराम लीला मैदान में प्रशासन और समाजसेवियों के सहयोग से लगने वाले सेवा दरबार में ठहरने और भंडारे की व्यवस्था होगी। इस संबंध में हुई बैठक में हरिकांत शर्मा, राजू सक्सेना, अंकित अग्रवाल, चंद्रपाल सिंह आदि शामिल रहे। I
—
बोल बम के साथ बढ़ रहे शिवभक्तों के कदम
Iजसपुर। शिव भक्तों का हरिद्वार से जल लेकर आना शुरू हो गया है। मंदिरों की कमेटी के सदस्य शिव भक्तों की सेवा में जुटे हैं। बृहस्पतिवार को पीलीभीत जिले के शिव भक्त जल लेकर महुआडाबरा शिव मंदिर पहुंचे। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कांवरियों के भोजन विश्राम की व्यवस्था करने में जुटे हैं। हरिद्वार से जल लेकर आए शिव भक्त शिवनंदन ने बताया कि उनकी टोली में 15 शिव भक्त हैं। वजन अधिक होने के कारण प्रतिदिन बहुत कम दूरी तय कर रहे हैं। वह 23 फरवरी को हरिद्वार से जल लेकर चले थे। सात मार्च को पीलीभीत पहुंचेंगे। I