धीरेंद्र प्रताप ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के पुत्र अभिनंदन के ‌असामयिक निधन पर जताया‌ शोक

Spread the love

लालचंद शर्मा के पुत्र अभिनंदन के ‌असामयिक निधन पर जताया‌ शोक

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने देहरादून कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री लालचंद शर्मा के पुत्र अभिनंदन के असामयिक कनिधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Hindustan Global Times, Avtar Singh Bisht, journalist from Uttarakhand

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि अभिनंदन बहुत ही कम आयु के थे और उनके लीवर फेल होने से उनकी असमिक मृत्यु ना केवल लाली भाई के परिवार को गहरा शोक और वेदना दे गई है बल्कि संपूर्ण कांग्रेस परिवार में अशोक की अकाल मृत्यु से शोक की लहर फैल गई है। धीरेंद्र प्रताप ने तीन दिन .पहले ही वह स्वयं अपने पुत्र के साथ दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में अभिनंदन केex स्वास्थ्य की जानकारी लेने गए थे और वहां पर जब लालचंद शर्मा और उनकी पुत्री मिली तो पूरा भरोसा था कि इतनी जल्दी कुछ नहीं होगा और वह लंबे समय तक हमारे साथ रहेंगे। परंतु अचानक ही आज विधाता ने उन्हें हमसे छीन लिया।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा अभिनंदन बहुत ही मिलनसार और होनहार नौजवान था और वह भी अभी युवा कांग्रेस के माध्यम से जनता की सेवा करने लगा था। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में पहले गाजियाबाद में पूरी कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज जी के जवान पुत्र 35 वर्षीय सचिन भारद्वाज की मौत से गाजियाबाद में शोक फैल गया था और अब देहरादून में जिस तरह से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में नौजवान अभिनंदन की मृत्यु हुई है यह हम सबके लिए बहुत ही शोक का विषय है। उन्होंने लालचंद शर्मा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की शोक में देहरादून और उत्तराखंड के तमाम लोग शामिल हैं और ईश्वर से उनकी प्रार्थना है कि वह उन्हें इस भरी दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।


Spread the love