
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने आज उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की जन्म तिथि और पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भारत के इतिहास के सबसे शानदार प्रशंसकों में से एक बताया।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
वीरेंद्र प्रताप ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य रहा कि उनका नेतृत्व देश एक प्रधानमंत्री के रूप में प्राप्त नहीं कर पाया ।
उन्होंने देश के विकास के लिए देश की आजादी के लिए और बाद में नवोदित राज्य उत्तराखंड के विकास के लिए किए गए अथक प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड की जो जमीन उन्होंने तैयार की उसी की वजह से आज मात्र 24 वर्ष की अवस्था में उत्तराखंड देश के अग्रणी विकासशील राज्यों में शामिल हो गया है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी विलक्षण प्रतिभा के नेता थे एक गरीब परिवार से उठकर उन्होंने देश और दुनिया की राजनीति में अपना विशिष्ट स्थान बनाया उन्होंने इस मौके पर उत्तराखंड सरकार से पंडित नारायण दत्त तिवारी की आदमकद प्रतिमा गैरसैण और देहरादून की विधानसभा में लगाए जाने की मांग की।
