धीरेंद्र प्रताप ने बजट को जन विरोधी, गरीब विरोधी और किसान विरोधी करार दिया

Spread the love

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और काबि्ना मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में आज प्रस्तुत किए गए अंतरिम बजट को जन विरोधी गरीब विरोधी और किसान विरोधी बताते हुए इस बजट को देश की प्रगति के लिए निराशाजनक बताया है।

आज बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश की सरकारों के समक्ष अपने घुटने टेक दिए हैं और देश के अन्य राज्यों की उपेक्षा की है उससे साफ जाहिर होता है कि दिल्ली की सरकार की कुंजी अपने हाथ में रखने के लिए मोदी सरकार ने देश की आम जनता के हितों के साथ कुठाराघात किया है।

उन्होंने आपदा पीड़ित उत्तराखंड हिमाचल व अन्य राज्यों के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई विशेष प्रावधान न किए जाने को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया ।

उन्होंने सरकार द्वारा फौज में भर्ती के नाम पर ही कोई भी नया क्रांति कारी कदम ना उठाए जाने को भी बजट की दिशाहीनता का सूचक बताया।

उन्होंने बेरोजगारी के मोर्चे पर सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर कोई बड़ा कदम ना उठाए जाने को भी देश की युवा पीढ़ी के लिए दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

धीरेंद्र प्रताप


Spread the love