जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मंगलवार को तहसील सभागार सितारगंज में आयोजित तहसील दिवस में दिये। उन्होने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को समय से निस्तारण करते हुये सीएम जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र, सड़क, बिजली, पानी, जल भराव, राशन कार्ड, आवास, पेंशन आदि से सम्बन्धित 39 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 24 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल ने नव निर्मित तहसील सभागार में कुर्सी, टेबल, फर्नीचर आदि लगाने की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को प्रस्ताव बनाकर तुरन्त प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि धनराशि उपलब्ध करायी जा सकें।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का व्यक्तिगत रुचि लेकर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है उन्हे अपने स्तर पर ही समाधान करें ताकि जनता को अनाश्यक परेशानी व कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने की समस्याओं का निदान करते हुये त्वरित प्रमाण पत्र बनाकर मौके पर वितरित भी किये गये।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर में
प्रमुख समस्याओं में जसविन्दर कौर व मुस्कान ने अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र व राजू सिंह, आस्मीन, हुमा, मनीष चन्द्र, संजना मण्डल ने जन्म प्रमाण पत्र व प्रेम सिंह, अमरिन्द्र सिंह ने आय प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। संजय कुमार ने भूमि का दाखिल खारिज कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र दाखिल-खारिज करने के निर्देश भी दिये। सितारगंज के पत्रकार बन्धुओं द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री को सितारगंज में प्रेस क्लब हेतु भूमि व भवन निर्माण की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने पत्र मा0 मुख्यमंत्री को भेजने के निर्देश दिये। सतपाल सिंह व मखन सिंह ने उनके बच्चे कक्षा 8 में फेल होने पर उत्तर पुस्तिका दिखवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को समस्या का तत्काल समाधान करवाने के निर्देश दिये। मुशीर अहमद ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने व पूर्व सभासद रवि रस्तोगी ने नगर के 13 वार्डो के अनुसार सस्ता गल्ला खुलवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को तुरन्त जांच कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बसंती देवी निवासी चिन्तीमजरा ने किसान सम्मान निधि दिलाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिये। वार्ड नं0-1 कूर्माचन कालोनी वासियों ने खाली प्लांटों में जल भराव होने से घरो में सीलन व कीड़े, मकोड़े, सांप आदि आने की समस्या बताने हुये खाली प्लाटों में मिट्टी भरान कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ को समाधान करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान सरौजा सुखविन्दर सिंह ने ग्राम पंचायत सरौजा के अन्तर्गत तोक बेलखेड़ा जरजर विद्युत लाइन जो आये दिन टूट कर गिर जाती है तथा दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है कि शिकायत करते हुये विद्युत लाइन बदलवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र विद्युत लाइन बदलने के निर्देश दिये। ग्राम सिसैया वासियों ने सिसैया माइनर नहर की सफाई न होने के कारण धान की फसल की सिचांई नही होने की शिकायत करते हुये नहर की सफाई करवाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिचांई को शीघ्र सफाई कराने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी रविन्द्र जुवॉठा, तहसीलदार पूजा शर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता आनंद सिंह नेगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एसबी पाण्डे, एसीएमओ डॉ0 राजेश आर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
——————————————–