

खनन कार्य शुरू,मानसून के मद्देनजर जिले की सभी नदियों से बीते 3 माह से खनन कार्य पर पूरी तरह से प्रतिबंधित था,जिस कारण खनन कारोबार से जुड़े लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा था ….खास तौर पर खनन कार्य से जुड़े वाहन स्वामियों को खनन कार्य बंद होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि फाइनेंस के द्वारा ही वाहन स्वामियों द्वारा वाहन खरीदे जाते हैं और खनन कार्य बंद होने की दशा में ज्यादातर वाहन स्वामियों की प्रतिमाह बैंकों में जमा होने वाली लोन की किस्त प्रभावित होती है,इसलिए आगामी 1 अक्टूबर से नदियों में पुनः खनन निकासी कार्य शुरू होने के आदेश जारी होने के बाद अब खनन कार्य से जुड़े वाहन स्वामियों के चेहरे


रुद्रपुर:जिले की कोसी और गोला सहित अन्य नदियों से 1 अक्टूबर से शुरू होगा खनन निकासी कार्य**
