रुद्रपुर पुलभट्टा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन तस्करों से करोड़ों के मूल्य का एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी नशे की खेप को अंडमान निकोबार से लेकर आए थे। ऊधम सिंह नगर: पौने दो करोड़ के एमडीएमए ड्रग के साथ तीन तस्कर पुलिस गिरफ्त में

Spread the love

Hindustan Global Times,
शैल ग्लोबल टाइम्स,
अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर, उत्तराखंड
(उत्तराखंड राज्य निर्माणकारी)

बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान शंकर फार्म कट के पास बाइक सवार तीन लोगों को 365 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल मेथ पार्टी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। तीनों ने अपना नाम दीपक गायन निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर, श्यामल मंडल निवासी ग्राम भरतपुर थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश और सुनील निवासी मोहल्ला तिलहर थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी दानपुर थाना रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर बताया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया, जबकि बाइक को सीज किया गया है। इनके गदरपुर निवासी साथी शुभांकर विश्वास की तलाश की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद माल की कीमत एक करोड़ 82 लाख बताई जा रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। संवाद

Hindustan Global Times,
शैल ग्लोबल टाइम्स,
अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर, उत्तराखंड
(उत्तराखंड राज्य निर्माणकारी)

तीनों की मुलाकात जेल में हुई थी

किच्छा। पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि दीपक गायन गांजे की तस्करी और श्यामल मंडल चोरी के मामले मे जेल मे बंद था। सुनील धारा 307 के मामले में सलाखों के पीछे थे। जेल में तीनों की मुलाकात पिपलिया गदरपुर निवासी शुभांकर विश्वास और मूल रूप से कुलतला थाना हावड़ा पश्चिम बंगाल व हाल में गदरपुर निवासी खोकन गोलदार के साथ हुई।

अंडमान निकोबार से लाया था तीन किलो ड्रग्स

किच्छा। जानकारी के अनुसार खोकन झाड़ फूंक का काम करता था। वह अंडमान निकोबार से तीन किलो एमडीएमए ड्रग्स लाया था। इसमें से एक किलो ड्रग उसने दिल्ली में किसी व्यक्ति को बेच दी थी। दो किलो ड्रग बिकवाने के लिए उसने शुभांकर से संपर्क किया। इसके बाद वह दो किलो एमडीएमए लेकर शुभांकर के घर पर अपने साथी विश्वजीत मजूमदार के साथ रहने लगा। संवाद

जनवरी 2022 में एक किलो ड्रग के साथ पकड़े गए थे खोकन, शुभांकर और विश्वजीत

किच्छा। शुभांकर, खोकन और विश्वजीत को एक किलो ड्रग्स के साथ 25 जनवरी 2022 को एसओजी ने पकड़ लिया था। इसमें बची एक किलो एमडीएमए ड्रग्स उन्हीं के पास बच गई थी। बाद में अंडमान निकोबार में खोकन का ड्रग्स के मामले में एक वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में अंडमान निकोबार पुलिस ने खोकन और विश्वजीत के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। रुद्रपुर में एसओजी की ओर से पकडे़ जाने पर शुभांकर, खोकन और विश्वजीत हल्द्वानी जेल आए थे। यहां इनकी मुलाकात दीपक गायन, श्यामल मंडल और सुनील के साथ हुई थी। यहीं इन सभी की एमडीएमए को लेकर बात हुई। संवाद

Hindustan Global Times,
शैल ग्लोबल टाइम्स,
अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर, उत्तराखंड
(उत्तराखंड राज्य निर्माणकारी)

600 ग्राम माल बेच चुके थे

किच्छा। जमानत में बाहर आने के बाद खोकन और शुभांकर ने एक किलो एमडीएमए बिकवाने के लिए इन लोगों से संपर्क किया। ये लोग करीब 600 ग्राम माल अलग-अलग जगहों पर पांच करोड़ रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच चुके हैं। बुधवार को तीनों यह माल 45 लाख रूपये मे परोई बहेड़ी के रईश को देने जा रहे थे। संवाद

रेव पार्टियों में होती थी सप्लाई

किच्छा। पुलिस के अनुसार अंडमान निकोबार से आई नशे की यह खेप काफी खतरनाक है। रेव पार्टियों में चलने वाली नशे की इस सामग्री की बांग्लादेश से काफी तस्करी होती है। एमडीएमए समेत गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों को पुलभट्टा एसओ कमलेश भटट ने गिरफ्तार किया। इससे पहले जब वे एसओजी इंचार्ज थे तब भी इन तीनों को भट्ट के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया था। संवाद

श्यामल पर 22 केस, यही है मास्टर माइंड

किच्छा। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि एमडीएमए की बरामदगी पुलभट्टा पुलिस की बड़ी सफलता है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ या उत्तराखंड के अन्य स्थानों में होने वाली पार्टियों में इसका इस्तेमाल होता है। गिरफ्तार हुआ श्यामल इसका मास्टरमाइंड है। उस पर अलग-अलग स्थानों पर लूट डकैती समेत 22 केस दर्ज हैं। वह पीलीभीत में भी कई अपराध कर चुका है। हाल ही में यह जेल से बाहर आया है। संवाद

Hindustan Global Times,
शैल ग्लोबल टाइम्स,
अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर, उत्तराखंड
(उत्तराखंड राज्य निर्माणकारी)

Spread the love