जांच में पता चला कि रुद्रपुर के अलावा शामली के एसएलओ के खाते से भी 4.41 करोड़ रुपये निकाले गए हैं। रूद्रपुर के आला अफसरों ने शामली के एसएलओ को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलने पर अफसरों में हडकंप मच गया। जिस पर आनन फानन में बैक खातों की जांच की गई। जिसमें पता चला कि अज्ञात लोगों ने जालसाजी करके एनएचएआई बागपत के परियोजना निदेशक और एसडीएम सदर के फर्जी हस्ताक्षरों से एक चेक और उसके साथ विवरण पत्र उत्तराखंड के रूद्रपुर में नैनीताल रोड स्थित इंडसइंड बैंक ब्रांच में जमा करके वहां से करीब 4 करोड़ 41 लाख रुपए ट्रांजेक्शन अपने बैंक खातों में करा लिया। ऐसा प्रतीत हो रहा है, चेकों की डुप्लीकेट कापी बनाकर बैंक में भुगतान के लिए लगाया गया है।
एचएचआई ने खाते फ्रीज कराए
शामली। जांच में पता चला, 4.41 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन इंडसइंड बैंक रूद्रपुर ब्रांच से किया गया, जबकि एनएचएआई सभी भुगतान केवल मेरठ ब्रांच से ही कराती है। जांच में यह भी सामने आया कि एक ही चेक से पांच भुगतान किये गए। ऐसा लगता है कि इसमें सबसे खास बात यह है कि जिस चेक के बूते 4.41 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया। मामले का खुलासा होने पर एनएचएआई बागपत इकाई ने इंडसइंड बैंक मेरठ में अपने सभी खातों को फ्रीज करते हुए अगले आदेश तक किसी भी लेनदेन पर रोक लगा दी है।