द्वाराहाट अल्मोड़ा उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक राष्ट्रीय चैंपियन महेश नेगी का खैरूम कदम स्वागत राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट के प्रतिभावान छात्र पूर्व विधायक Mahesh nagi का नाम खेलों में हमेशा सुर्खियों में रहता है द्वाराहाट में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आप हमेशा समय-समय पर युवाओं के साथ जुड़े रहते हैं चाहे द्वाराहाट में वॉलीबॉल टूर्नामेंट हो क्रिकेट टूर्नामेंट हो वेट मेंटल टूर्नामें ओलंपिक संघ उत्तराखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने परट ऑफ बॉक्सिंग हो बहुत सारे ऐसे कार्यक्रमों को अपने द्वाराहाट में अंजाम दिया है की आपको वाक्य में लोग यहां के सलाम करते हैं महेश नेगी ने 5 वर्ष विधायक का भी क्षेत्र की संभाली और आज के जन्म प्रतिनिधियों को दौड़ना सिखा दिया कोई गांव ऐसे नहीं. जहां सड़क आपने नहीं पहुंचाई द्वाराहाट के बमनपुरा गांव के महेश नेगी ऑस्ट्रेलिया कनाडा मेलबर्न दुबई हॉन्ग कोंग सिंगापुर थाईलैंड अमेरिका कई देशों में यात्रा और खेलों के प्रति पहुंचे हुए हैं आज उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बनने पर गोचर चौक से लगातार काफिले में चले काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही दो जोड़े नगर निशान ढोल दमाऊ चिमटे की थाप पर महेश नेगी का विशाल जुलूस ghatgar पुल पुल से शहर की तरफ रवाना हुआ तो मानव जनशैला उम्र रहा था युवा व्यापारी शिक्षक खेल प्रेमी गांव की जनता भूतपूर्व सैनिक सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं ने बहुत खैरम कम जोर से उनका स्वागत किया उनके स्वागत समारोह में खेल संघ के सुरेश पांडे द्वाराहाट क्षेत्र की युवा नेत्री इस वक्त नगर पंचायत अध्यक्ष की प्रबल दावेदार नंदिता भट्ट प्रमुख उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कैलाश भट्ट चंद्र प्रकाश उपाध्याय वीरेंद्र सिंह बजेठा कुंदन सिंह अधिकारी मदन खुराना मदन खुराना बबलू नेगी बॉबी किरोला कुंदन नेगी रणजीत सिंह राणा संजय mathpal आशीष वर्मा मोहनचंद तिवारी युगल किशोर आर्य बसंत आर्य सुरेंद्र लाल शाह चंदन सिंह किरोला त्रिलोक सिंह bajetha गोपाल सिंह राणा शाहिद कपड़ा किरोली असगोली बसेरा चलना छतीना ख़ान गवार कोटला jalali मंडल चौखुटिया मंडल मासी बिनता बग्वाली पोखर तलाताल दूनागिरी आदि दूरस्थ क्षेत्र से आए हुए जनता जनार्दन का महेश नागिन द्वारा विशाल सभा को संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा की जनता का प्यार मिला और मैं 5 साल तन मन धन से सेवा की और अपने कार्यकर्ताओं को मैं आगे नहीं बढ़ा पाया इस बात का मुझे अफसोस है आगे उन्होंने कहा की जनता का अब यही मोहब्बत यही प्यार रहा तो मैं आने वाले समय में द्वाराहाट के विकास की प्रथम बात को दोहराते हुए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा और उन्होंने सारे खेल संगठन से नमन किया की द्वाराहाट को खेलों के माध्यम से पूरे प्रदेश ही नहीं देश में आगे करने की मेरी एक कार्य योजना है आप सब जनता का मुझे प्यार आशीर्वाद और सहयोग का में हमेशा आकांक्षी रहूंगा एक बार फिर अपने पूरे उत्तराखंड भ्रमण पर हूं शीघ्र आप जनता जनार्दन प्रत्येक घर तक प्रत्येक व्यक्ति तक प्रत्येक भूत तक और इस क्षेत्र में खेलों के प्रति रुझान रखने वाले युवाओं तक अवश्य पहुंचूंगा इसी के साथ उन्होंने सभा के समाप्ति के बाद द्वाराहाट शहर में मिष्ठान वितरण भी किया द्वाराहाट से वीरू पहाड़ी उत्तराखंड प्रमुख आंदोलनकारी berendra Singh बाजेठा
Related Posts
टी सीरीज कंपनी के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार के ट्रस्ट गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट को जमीन बेचने के नाम पर करीब 85 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने पांच भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Avtar Singh Bisht
- December 3, 2024
- 0
पीएम नरेन्द्र मोदी दक्षिण पूर्वी एशिया में स्थित भौगोलिक तौर पर छोटे से देश ब्रुनेई की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं।अगले तीन दिनों में दो देशों की यात्रा के पहले चरण में शाम तीन बजे पीएम मोदी का विशेष विमान ब्रुनेई दारुसलाम के हवाई अड्डे पर उतरा।
- Avtar Singh Bisht
- September 4, 2024
- 0