
रुद्रपुर, 3 अप्रैल 2025 – शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, रुद्रपुर के स्नातकोत्तर शिक्षक अजय रावत को देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें उत्तराखंड सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा हल्द्वानी में प्रदान किया गया।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
अजय रावत के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र न केवल शिक्षा बल्कि खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी विशेष शिक्षण पद्धति, आईसीटी के नवाचारों का प्रभावी उपयोग और दिव्यांग बच्चों को शिक्षा एवं खेलों के माध्यम से प्रोत्साहित करने की पहल उन्हें अन्य शिक्षकों से अलग बनाती है।
विद्यालय के छात्रों में इस उपलब्धि को लेकर उत्साह का माहौल है। कक्षा 12 के छात्र आदित्य सिंह ने कहा, “अजय सर न केवल हमें पढ़ाई में मदद करते हैं, बल्कि हमें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं। उनकी पढ़ाने की शैली हमें जटिल विषयों को भी आसानी से समझने में मदद करती है।”
विद्यालय के प्राचार्य ने भी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि अजय रावत का शिक्षण कौशल विद्यालय के लिए प्रेरणादायक है। उनका समर्पण छात्रों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
इस पुरस्कार के चयन के लिए उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी द्वारा तीन चरणों में शिक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया। अजय रावत का चयन उनके नवाचारों, शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान, खेलों में विद्यार्थियों की श्रेष्ठ उपलब्धियों और दिव्यांग बच्चों के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों के आधार पर किया गया।
विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं छात्रगण इस उपलब्धि को अपनी प्रेरणा मान रहे हैं और विद्यालय का नाम और ऊँचा करने का संकल्प ले रहे हैं। अजय रावत की यह उपलब्धि न केवल नवोदय विद्यालय, रुद्रपुर के लिए बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है।

