कटखने बंदर के काटने से बुजुर्ग महिला भगवती हुई घायल। रिपोर्ट। ललित जोशी /हर्षित जोशी।

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास तो निरन्तर बन्दरो, लगूंरो, आवारा पशुओं, कुत्तों का राहगीरों को काटने का सिलसिला जारी है। वही व्यस्तम शहर जो की सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 60, 65 किलोमीटर दूर है वहाँ भी कटखने बन्दरो का आतंक छाया हुआ है। इधर हल्द्वानी निवासी एक बुजुर्ग महिला को बंदर ने घर के अंदर जाकर काट दिया जिससे महिला बुरी तरह घायल हो ।परिजन आनन फानन में एक निजी अस्पताल ले गये। यहाँ बता दें हल्द्वानी निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला भगवती कर्नाटक को विगत दिनों बन्दरो ने घर के अंदर जाकर काट दिया। जिससे गुस्साए लोगों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर कटखने बन्दर को पकड़ने की मांग की है।


Spread the love