मां कमला फाउंडेशन खटीमा द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान

Spread the love

मां कमला फाउंडेशन खटीमा द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान समाजसेवी पंकज सिंह टीम ने बड़े भाई सुन्दर सिंह मनोला जी एवं भतीजे भारत मनोला गौरव मनोला जी निशुल्क खटीमा क्षेत्र में पौधे घर घर जाकर वितरण किया गया अन्य जिलों में निशुल्क पौधे वितरण किए खटीमा क्षेत्र में मंदिरों एवं स्कूलो सार्वजनिक स्थानों पर 5, हज़ार फलदार छाएदार पौधों वृक्षारोपण किया गया समाजसेवी पंकज सिंह बताया मां कमला फाउंडेशन ने खटीमा क्षेत्र में एक,लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा हैं पंकज कहना खटीमा क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाना हैं उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी एवं खटीमा के विधायक भुवन कपड़ी जी ने भी इस कार्य की सराहना की?


Spread the love