कुमाऊं का प्रसिद्ध त्योहार गमरा रुड़की 28 अगस्त 2024 शिवाजी कॉलोनी अशोक नगर में विगत 13 वर्षों से शिव पार्वती विवाह और उसके उपरांत माता पार्वती का अपने मायके वापस लौटने के उत्सव को मनाने का कार्यक्रम कुमाऊं की एक रोचक पारंपरिक एवं सांस्कृतिक परंपरा रही है

Spread the love


  शिवाजी कॉलोनी में मनाया गया कुमाऊं का प्रसिद्ध त्योहार गमरा
रुड़की 28 अगस्त 2024 शिवाजी कॉलोनी अशोक नगर में विगत 13 वर्षों से शिव पार्वती विवाह और उसके उपरांत माता पार्वती का अपने मायके वापस लौटने के उत्सव को मनाने का कार्यक्रम कुमाऊं की एक रोचक पारंपरिक एवं सांस्कृतिक परंपरा रही है। कुमाऊं के पर्वतीय मूल्य के निवासी शिवाजी कॉलोनी में महादेव पांडे जी के निवास से मां पार्वती की डोली को पारंपरिक श्रृंगारों के साथ पारंपरिक वेशभूषा के साथ नृत्य करते हुए अशोकनगर में हरीश जोशी जी के मंदिर के में लाकर पूजा अर्चना करते हैं।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

महिलाएं स्वागत में स्वागत गीत गाती हैं। तथा तीन- चार दिन घर में रहने के बाद उनका विसर्जन किया जाता है। जिसके लिए एक विशाल जरूर इसका आयोजन किया जाता है। पुराने एवं पारंपरिक कथनों के अनुसार शिव पार्वती के विवाह के उपरांत मां पार्वती पहली बार अपने मायके आई हैं। और इसीलिए उनका वाहन स्वागत किया जाता है। लोग भिन्न-भिन्न प्रकार के पकवान बनते हैं। और आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं। इस अवसर पर महादेव पांडे, श्रीमती तुलसी पांडे, कॉलोनी महिला अध्यक्ष नंदा ऐरी, दीपा त्रिपाठी, देव सिंह सामंत, रोशन पांडे, हरीश पांडे, भगवान गिरी,राम सिंह थापा, हंस देवी, कलावती बोरा, कलावती पपोला, कमला थापा, पदम सिंह मेहता, इंदु मेहता, गोविंद सोंन, नरेन्द्र धामी ,रमेश सोन, राम सिंह भंडारी, चंचल भंडारी, भागीरथी ऐरी, लक्ष्मी सोन, शकुंतला गिरी, लीला धामी, पुष्पा धामी, मंजू धामी, अनीता धामी,ममता भट्ट, शैली शर्मा ,ममता चेहल, नरेन्द्र सिंह सिकरवार, सतीश नेगी सभी कॉलोनी आदि भक्त उपस्थित थे


Spread the love