उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होने वाली हैं 38वे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की तरफ से वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आएंगे हर्षित चतुर्वेदी , पंजाब के स्टार सेंटर (बाल बनाने वाला) फौजीमटकोटा रुद्रपुर निवासी हर्षित चतुर्वेदी।
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
उत्तराखंड के 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित होने हैं। 28 जनवरी को देहरादून में उद्घाटन होना है। ओलंपिक संघ से जारी शेड्यूल के अनुसार रुद्रपुर के स्टेडियम में वॉलीबॉल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी। उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे भारत की निगाहें इस बार हर्षित चतुर्वेदी पर केंद्रित रहेंगी, अपने हुनर का जलवा कई राज्यों में दिखा चुके हैं हर्षित, हर्षित चतुर्वेदी उधम सिंह नगर रुद्रपुर संपूर्ण उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। एक छोटे से गांव से निकला बालक आज विश्व पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए आतुर है। खेल जगत में हर्षित चतुर्वेदी अब किसी परिचय के मोहताज भी नहीं है।अपने दम पर मुकाम हासिल करने वाले ऐसे खिलाड़ी को पूरा उत्तराखंड सेल्यूट करता है।राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर प्रदेश में तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है.
हर्षित चतुर्वेदी ने उत्तराखण्ड जूनियर बालीबाल चैम्पियनशिप में उद्यमसिंह नगर को गोल्ड मैडल भी दिला चुके हैं।
उत्तराखंड में इन खेलों की होगी प्रतियोगिताएं


राष्ट्रीय खेलों के दौरान बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शूटिंग, नेटबॉल, बॉलिंग लॉन, कुश्ती, घोड़सवारी, योगासन, हॉकी, मलखंभ, कयाकिंग, कैनोइंग,रग्बी, साइकिलिंग, टेनिस, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, जिम्नास्टिक, कबड्डी, मॉडर्न पेंटाथलॉन, बॉक्सिंग,कराटे समेत तमाम खेलों का आयोजन किया जाएगा. इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न प्रदेशों से पहुंचकर खिलाड़ी हिस्सा लेगे.
28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून में आयोजित किए जाएंगे. इनके आयोजन को लेकर उत्तराखंड में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है.
वॉलीबॉल युवा खिलाड़ियों को ये बता दें कि हर्पित चतुर्वेदी ने कही भी कोचिंग प्राप्त नहीं की है। अपनी मेहनत से ही ये मुकाम पाया है।
उत्तराखंड के युवाओं को जीतने पर नौकरी और नकद धनराशि,
उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में हो रहा है.इस टूर्नामेंट से युवाओं को और अधिक अवसर मिलेंगे. प्रदेश का युवा प्रदेश और देश दोनों का ही नाम रोशन करेगा. राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मेडल लाने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए सरकार की तरफ से नौकरी और नगद पुरस्कार दोनों ही मिलेंगे.
हर्षित चतुर्वेदी ने अपने खेल के दम पर ही आपने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) मे स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन लिया बाद में L.DP.U. (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी) ने उनको अपने यहाँ एडमिशन दे दिया
क्योंकि चतुर्वेदी वर्तमाम मे (L.PU.) से – M.P. ED., कर रहे हैं इस लिये पंजाब से भी खेलते हैं।
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल की मशाल (टॉर्च) रैली का आयोजन बड़े धूमधाम से किया रहा है। यह मशाल 33 दिनों तक पूरे प्रदेश में घूमेगी। 26 दिसंबर को हल्द्वानी से इसका शुभारंभ हुआ था, और यह 27 जनवरी तक राज्य के विभिन्न जिलों में घुमते हुए देहरादून पहुंचेगी।
हर्षित चतुर्वेदी ने (L:P.U.) की तरफ ससेखेलते हुवे कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगताओं जैसे-पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, सँगाल, उडीसा में भी गोल्ड मैडल अपनी टीम को दिलवाया है।
रुद्रपुर फौजी मटकोटा निवासी हर्षित चतुर्वेदी के पापा मुकेश चतुर्वेदी भी राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे हैं हर्षित चतुर्वेदी की प्रारंभिक वॉलीबॉल शिक्षा अपने पिता से प्राप्त हुई है,

