
धुआँ जो कुछ घरों से उठ रहा है
न पूरे शहर पर छाए तो कहना
रुद्रपुर चुनावी अभियान समाप्त हो चुका है सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत को लेकर परमपिता परमेश्वर की शरण में पहुंच चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विकास शर्मा का धन्यवाद पोस्टर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। मतदाता पोस्टर में विधायक को ढूंढ रहे हैं,। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है आप भी ढूंढे अपने माननीय रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा जी को।


समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिल
