Niesbudसंस्थान, नोएडा सेक्टर 62 में निसबड के डायरेक्टर डा. पूनम सिन्हा जी द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

Spread the love

   संस्थान, नोएडा सेक्टर 62 में निसबड के डायरेक्टर डा. पूनम सिन्हा जी द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम रूद्रपुर द्वारा बनाए गए समूह तथा विभिन्न राज्यों से आए समूह के सदस्यों को निर्मला संस्था के डायरेक्टर संजीव भटनागर जी के माध्यम से नया आधार संगठन अध्यक्ष रेनू शर्मा, अध्यक्ष रंजना सक्सेना, अध्यक्ष ममता नेगी एवम लक्की देवी सम्मिलित रहीं। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा ट्रेनिंग में समूह की महिलाओं को उधमिता विकास विषय में ट्रेनिंग दी गई।

।संस्थान के श्री डीके सर जी , श्रीमती डॉ यामिनी जयसवाल जी , श्री मनीष मुंडे जी, श्री प्रदीप कुमार अरोड़ा जी ,श्री अरुण जी ,श्रीमती दिव्या मैडम जी, श्रीमती भानुप्रिया जी, श्री संजीव भटनागर जी, श्री अल्तमस खान जी। के द्वारा विभिन्न विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि आपदा ग्रस्त क्षेत्र में भी समूह की महिलाएं अपने व्यवसाय को कैसे आगे बढ़ा सकती हैं और कई व्यवसाय SHG जी के संबंधित जानकारी दी जैसे मोटिवेशन, माइक्रोलैब, बैंक लिंकेज, मार्केटिंग, बिज़नेस प्लान, नेटवर्किंग किस तरह से आपके कार्य में सफल बना सकता है nisebud के प्रोग्राम मैनेजर मनीष मुंडे कोऑर्डिनेटर प्रकाश चंद्र द्वारा नोएडा सेक्टर में ही समूह की महिलाओं का रहने खाने का काफी अच्छा प्रबंध किया था और सभी महिलाएं का उत्साह बढ़ा और अपने हर कार्य को आगे उत्साह के साथ करने की प्रेरणा मिली।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

Spread the love