पूर्व सीएम हरीश रावत स्वागत योग्य है महिला आरक्षण बिल

Spread the love

स्वागत योग्य है महिला आरक्षण बिल लाने का केंद्र का कदम- पूर्व सीएम रावत

पूर्व सीएम हरीश रावत स्वागत योग्य है महिला आरक्षण बिल, हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेकर मंगलवार को देहरादून लौटे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि महिला आरक्षण बिल लाने का केंद्र सरकार का कदम स्वागत योग्य है। कांग्रेस पहले से ही इसके समर्थन में रही है। आगे भी इसका समर्थन जारी रहेगा।

राजीव गांधी ने 1989 में पेश किया था संविधान संशोधन विधेयक

पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि आधी आबादी को राजनीति में अग्रणी स्थान दिलाने को स्वर्गीय राजीव गांधी ने यह पहल की थी। गरिमा ने कहा कि राजीव गांधी ने वर्ष 1989 में पंचायतों और नगर निकायों में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश किया था।

यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया, लेकिन राज्यसभा में पास न हो सका। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं की सार्थक भागीदारी और साझी जिम्मेदारी को समझती है।

Hindustan Global Times Avtar Singh Bisht journalist from Uttarakhand

कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा ने कसा तंज

कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डा. प्रतिमा सिंह ने संसद के वर्तमान विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल रखने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यह बिल चुनावी जुमला बनकर न रह जाए। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को महिला आरक्षण बिल की याद आखिर आ ही गई।


Spread the love