किच्छा: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला , उन्होंने विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और भव्य समारोह का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “नवरात्रि का यह पावन पर्व शक्ति, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है। मां दुर्गा की आराधना से हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।”
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक आयोजन न केवल श्रद्धा और आस्था का प्रदर्शन करते हैं, बल्कि समाज में एकजुटता और सद्भाव को भी प्रोत्साहित करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के भव्य आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आयोजन समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि गांवों में भी इस तरह के आयोजन हमारी पुरातन परंपराओं और मूल्यों की रक्षा करते हैं।
राजेश शुक्ला ने अपने संबोधन में बेटियों के सम्मान और अधिकारों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा, “जितना जरूरी है कि हम मां दुर्गा की पूजा करें, उतना ही आवश्यक है कि हम अपनी मां और पिता का भी आदर और सम्मान करें। गर्भ में बेटी की हत्या एक जघन्य अपराध है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बेटियां जन्म लें, शिक्षित हों और उन्हें समाज में समानता का अधिकार प्राप्त हो।”
उन्होंने बेटियों के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समाज में बेटियों का स्थान समान होना चाहिए, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें वह आदर और अवसर प्रदान करें जिनकी वे हकदार हैं। शुक्ला ने कहा, “जिन समाजों ने बेटियों को सम्मान दिया है, वे हमेशा समृद्ध और प्रगतिशील हुए हैं।”
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, श्रद्धालु और स्थानीय नेता उपस्थित रहे। सभी ने मां दुर्गा की आराधना की और समारोह का आनंद लिया।
कार्यक्रम मे सुषमा यादव ( ग्राम प्रधान), क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश प्रताप सिंह, वीरेंद्र यादव ( पूर्व ग्राम प्रधान), सरदार बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, शशिकांत मिश्रा, पवन दुबे, संजय कुशवाहा, उदयभान कुशवाहा (अध्यक्ष रामलीला कमेटी), अखिलेश यादव, रामेश्वर यादव, रामपाल यादव, सुरेंद्र यादव, आदित्य यादव, हरबंस राय, परमेश्वर राय, धनंजय यादव, आकाश यादव, विकास यादव, पंकज कुशवाहा, अनूप कुशवाहा, अनूप, जीतेश, नितेश, उत्सव, संजीव, उमा शंकर, विजय, उमेश, रामपुकार, आनंदपुर मनीष गुप्ता, रिंकू सिंह ( बीडीसी सदस्य), सरदार बहादुर सिंह, ओम प्रकाश चौबे, प्रदीप गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, आशी, विनोद, मोनू समेत समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।