
पिथौरागढ़। पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. बी.एस. विष्ट ने आज पिथौरागढ़ स्थित मानस कॉलेज के पंचम शिक्षारंभ समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि “कल का भारत अब कौशल-आधारित भारत है, जिसके युवा अपने हुनर के बल पर न केवल अपना और राष्ट्र का निर्माण करेंगे, बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत को अग्रणी बनाएंगे।”।✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)


डॉ. विष्ट ने सीमांत जनपद में व्यावसायिक शिक्षा के विविध अवसर उपलब्ध कराने के लिए मानस कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम युवाओं के करियर निर्माण और उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय योगदान का उदाहरण है।
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. के.के. पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों में असीम संभावनाएं होती हैं और मानस कॉलेज उन्हें बौद्धिक क्षमता, कौशल और उद्यमिता विकास की दिशा में अग्रसर कर रहा है।
कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार पंत ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि निदेशक देवाशीष पंत ने कॉलेज की अवधारणा व दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष सभी सात पाठ्यक्रमों में हुए प्रवेश अभिभावकों के बढ़ते विश्वास का प्रमाण हैं।
मार्केटिंग विभागाध्यक्ष अंशुल पंत ने पाठ्यक्रमों और करियर निर्माण में उनकी भूमिका की जानकारी दी। अकादमिक विभागाध्यक्ष श्रीमती यशोदा पाठक ने अनुशासन बनाए रखने में विद्यार्थियों और अभिभावकों की भूमिका पर जोर दिया।
इंदौर से वर्चुअल संबोधन में मुंबई हॉस्पिटल की वरिष्ठ डाइटीशियन डॉ. प्रीति चौहान ने स्वास्थ्य जागरूकता के बढ़ते महत्व पर बात करते हुए “न्यूट्रिशन एंड हेल्थ केयर” कोर्स की उपयोगिता बताई। सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह विष्ट ने छात्रों को अनुभव और रोजगार के लिए बाहर जाने के साथ-साथ अपने गांव से जुड़े रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी, डॉ. डी.के. पांडे, संरक्षक श्रीमती कमला पंत, अभिनेता व कॉलेज ब्रांड एम्बेसडर हेमंत पांडे, आईबीए चैंपियन बिमल पुनेरा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार बसंत भट्ट, डॉ. पी.आर. लोहिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रबंधन ने कॉलेज भवन एवं अधोसंरचना में योगदान देने वाले शमशेर सिंह सौन, कैप्टन दीवान वल्दिया, प्रकाश जोशी, मीनू भट्ट, शिरीष पंत, हीरा सिंह खाती, सुनीता रावत, बेला भट्ट, भावना भट्ट, प्रकाश चंद, जगदीश पांडे और रुकुम सिंह को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रबंध निदेशक कंचन लता पंत ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संचालन पब्लिक रिलेशन विभागाध्यक्ष योगेश भट्ट ने किया।

