शुक्रवार 21 जून 2024 Bihani INTERNATIONAL Pvt,Ltd,। बिहानी. इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड। 39 स्टॉल संख्या आकर्षण का केंद्र । हिंदुस्तान Global Times, प्रिंट मीडिया : शैल ग्लोबल टाइम्स, संपादक अवतार सिंह बिष्ट उत्तराखंड

Spread the love


रूद्रपुर…तीन दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 19 जून से 21 जून तक होटल आर्क में किया जा रहा है। आज शुक्रवार को आखिरी दिन , केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह, सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा व इवेंट आयोजक द्रोणाचार्य शकील ने बताया कि यह संस्करण पूर्व में आयोजित प्रदर्शनियों में से सबसे बड़ी प्रदर्शनी है जिसमें 150 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं। जिनमें रुद्रपुर, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से आई इंडस्ट्रियों की तरफ से स्टाल लगाए गए हैं। तीन दिन तक चलने वाले इस एक्सपो में देश विदेश के 10 हजार से अधिक उद्योगपति हिस्सा ले चुके हैं। एक्सपो में Bihani INTERNATIONAL Pvt,Ltd,
बिहानी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड,
के अलावा मशीन टूल, वेल्डि कटिंग टूल, सीएनजी मशीन, न्यूमैटिक उपकरण, प्रदूषण नियंत्रण यत्र, इलेक्ट्रिकल उपकरण, सोलर उपकरण, लाइटें, रोबोटिक टूल, मटीरियल हैंडलिंग उपकरण, जनरेटर कंप्रेशर पावर टूल, एलईडी लाइटें, हाइड्रोलिक उपकरण के साथ दर्जनों तरह के उपकरणों को शामिल किया गया है।शुक्रवार को Bihani INTERNATIONAL Pvt,Ltd, (बिहानी. इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड) के प्रोडक्ट की जानकारी लेने के लिए इंस्टॉल संख्या 39 में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई। अपनी पूरी टीम के साथ शुक्रवार को Bihani INTERNATIONAL Pvt,Ltd, (बिहानी. इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड) (उत्तराखंड) से बिहारी लाल चोमवाल ने कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में, कंपनी के बारे में, सभी को विस्तार अवगत करा रहे थे।



Spread the love