फ्यूचर एरा स्कूल ने खेल प्रतियोगिताओं मैं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत को मुख्य अतिथि आमंत्रित किया

Spread the love

खेल प्रतियोगिता में विजेता छात्र एवं छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए फ्यूचर एरा स्कूल के अध्यक्ष शाहिद ने विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी आगामी खेल प्रतियोगिताओं में सभी बच्चों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित किया पुरस्कार वितरण के लिए राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी को भी स्कूल में आमंत्रित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज भट्ट ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से फ्यूचर एरा स्कूल को स्मार्ट क्लास सहित हाई टेक्नोलॉजी से जोड़ने का काम किया जाएगा आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हर एक बच्चे की मानसिकता के साथ जुड़ा हुआ विषय है खेल हमें बौद्धिक विकास से लेकर शारीरिक विकास की तरफ बढ़ता है खेल ही एक ऐसा विषय है कि जिससे हर एक विद्यार्थी अनुशासित एवं सदाचारी बनता है विजेता बच्चों को मेडल पुरस्कार करने के बाद सभी बच्चों के साथ प्रतिज्ञा ली की हर एक बच्चा नशे से दूर शिक्षा से नजदीक एवं अपने पास पड़ोस को शिक्षित होने का आवाहन करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित मार्शल आर्ट ट्रेनर, स्कूल के अध्यक्ष शाहिद,प्रधानाचार्य पंकज भट्ट,उप प्रधानाचार्य फरीन,जोया,जेनत,तैमुम, अध्यापिका दीपिका,हेमा,आलिया,अल्फिस, अभिलाषा,तब्बशम,रिजवान, मोहम्मद इइस्ला, मौलाना मुन्नाम, गुलिस्ता खानम, राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता अनुपम खत्री, प्रमोद डोभाल, संजय तितौरिया,लाखन चौहान सहित सैकड़ो समस्त स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

Spread the love