गणेश जोशी नैतिकता के आधार पर मंत्रिमंडल से तत्काल इस्तीफा दें -धीरेंद्र प्रताप

Spread the love

गणेश जोशी नैतिकता के आधार पर मंत्रिमंडल से तत्काल इस्तीफा दें -धीरेंद्र प्रताप

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री गणेश जोशी से नैतिकता के आधार पर तत्काल राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की मांग की है ।

धीरेंद्र प्रताप पूर्व कैबिनेट राज्य मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि गणेश जोशी पर जिस तरह से आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे हैं, यह वक्त का तकाजा है कि वह इससे पहले की कोर्ट उनके बाबत कोई आदेश जारी करें ,वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें और जब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए और वह परी हो जाए तो उन्हें फिर अगर मुख्यमंत्री चाहे तो दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

धीरेंद्र ने कहा कि जिस तरह से गणेश जोशी दिल्ली और देहरादून केचारों तरफ घूमते दिखाई दे रहे हैं उससे लगता नहीं कि उनको आय से अधिक संपत्ति के मामले में किसी नैतिक दायित्व का कोई बोध है ।
उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ही उनके खिलाफ कोई आदेश जारी कर देगा और तब वह इस्तीफा देंगे तो उसका कोई महत्व नहीं है । उन्होंने कहा वह तो मजबूरी का सौदा होगा।
उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खामोशी को भी अपराध पूर्ण चुप्पी करार दिया और कहा कि मुख्यमंत्री को भी इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए और यदि उनके कहने से गणेश जोशी मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं देते तो उन्हें मंत्रिमंडल से तब तक बर्खास्त रखना चाहिए जब तक कि वह आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़री नहीं हो जाते ।

धीरेंद्र प्रताप ने उम्मीद जाहिर की गणेश जोशी पहाड़ी नेता है और पहाड़ के लोगों में अक्सर शर्म पाई जाती है । गणेश जोशी आदर्श प्रस्तुत करेंगे और जब तक परी से बरी नहीं हो जाते तब तक मंत्री पद को त्यागने का काम करेंगे।


Spread the love