पुलिस ने बताया कि यह घटना तुनेटा गांव के रहने वाले सुंदर लाल (47) और उसके पुत्र अभिषेक (आठ) के साथ रविवार को हुई जब वे जंगल में अपनी गायें और बकरी चराने गए थे।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
इसी दौरान, ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सुंदर लाल ततैयों से अपने पुत्र को बचाने के लिए उसके ऊपर ही लेट गए लेकिन इसके बावजूद ततैयों ने डंक मार कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ततैया के काटने से पिता-पुत्र की मौत
तुनेटा के ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि जंगल में गए अन्य ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने पर लोग उन्हें उपचार के लिए मसूरी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने रविवार शाम को अभिषेक को इलाज के बाद घर भेज दिया जबकि सुंदर लाल को अस्पताल में ही भर्ती रखा। रविवार देर रात अभिषेक की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल में भर्ती सुंदर लाल की भी सोमवार सुबह करीब आठ बजे मौत हो गई।
ततैयों के काटने से बुरी तरह से घायल हुए थे पिता-पुत्र- डॉक्टर
मसूरी अस्पताल के चिकित्सक डॉ के एस चौहान ने बताया कि ततैयों के काटने से बुरी तरह से घायल दोनों को उचित इलाज दिया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मसूरी वन प्रभाग के जौनपुर रेंज के रेंज अधिकारी लाखीराम आर्य ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम को गांव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि तय मानकों के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।