आ म आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की आज (18 अप्रैल) शादी है. हर्षिता ने आईआईटी से पढ़ाई की है. उनकी शादी संभव जैन के साथ हो रही है.

Spread the love

अरविंद केजरीवाल की बेटी की हर्षिता केजरीवाल की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं.

इस तस्वीर में अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता, बेटे पुलिकित केजरीवाल, संभव जैन और उनका परिवार दिख रहा है.

संभव ने भी दिल्ली आईआईटी से हर्षिता के साथ ही पढ़ाई की है. संभव जैन और हर्षिता ने कुछ ही महीने पहले स्टार्टअप भी शुरू किया था.

बहुत कम लोग हुए कार्यक्रम में शामिल

शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

कल 17 अप्रैल को दिल्ली के शंगरीला होटल में मेहंदी और अन्य कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम में कुछ लिमिटेड लोग ही हुए शामिल. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. सूत्रों के मुताबिक, 20 अप्रैल को हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम होगा.

जमकर नाचे अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल के दो बच्चे हैं. बेटे के नाम पुलकित केजरीवाल है. सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के डांस का वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बेटी की सगाई का है.


Spread the love