
पुलिस को दी तहरीर में जगदीश प्रसाद निवासी जीएमएस रोड ने बताया कि चार अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया।


व्यक्ति ने एक नंबर भेजा और कहा कि यह नंबर आपका है। पीड़ित के मना करने पर व्यक्ति ने कहा कि वह राजीव सिन्हा मुंबई कोलाबा मुंबई स्टेशन से बात कर रहा है। आपके खिलाफ एफआइआर हुई है और अरेस्ट वारंट निकले हैं।
कहा- आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस है
पीड़ित के अनुसार आरोपित ने डराया कि आपके खिलाफ मनी लांडरिंग का केस है। इसके बाद ठग ने पूछा कि आपका खाता केनरा बैंक में है तो पीड़ित ने मना कर दिया।
फिर व्यक्ति ने धमकाया कि आपने नरेश गोयल के लिए मनी लांडरिंग की है। यदि आपने सहयोग किया तो वारंट रुकवा देंगे। इसके बाद आरोपित ने केस से बचने के लिए सीबीआई चीफ व जस्टिस के नाम पत्र भी लिखवाया और तत्काल खाते में 47 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। पूरी धनराशि कोर्ट से वैरिफाई कर वापस करने की बात कही।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
पीड़ित ने पांच अगस्त को आरोपित की ओर से दिए खाते में 47 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। अब तक धनराशि वापस नहीं आई तो तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। सीओ साइबर थाना अंकुश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
