उत्तराखंड के चम्पावत जिले की दो सगी बहनों की मानव तस्करी करने का आरोप उसके भाई ने लगाया है। बहनों की बरामदगी की मांग को लेकर भाई ने एसपी शाहजहांपुर को पत्र दिया है। दिए गए पत्र में युवक ने कहा है कि वह उत्तराखंड के थाना बनबसा के मीना बाजार वार्ड सात का रहने वाला है।

Spread the love

उसकी दो नाबालिग बहनें हैं। युवक का आरोप है कि 15 दिन पहले नेपाल के महेंद्रनगर जिले के कंचनपुर की नीलम नाम की महिला उसकी दोनों बहनों की मानव तस्करी कर ले गई। तमाम जगहों पर युवक ने बहनों को तलाश किया। काफी खोजबीन के बाद पता लगा कि नीलम ने शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र के पछिया गांव में उसकी दोनों बहनों को ले गई। युवक का आरोप है कि नीलम नाम की महिला अवैध धंधा करती है। वह उसकी दोनों बहनों को बेचने के लिए ले गई। युवक ने अपनी बहनों की बरामदगी की मांग की है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट


Spread the love