पंतनगर। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 114वें अखिल भारतीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आज से आगाज होने जा रहा है। शुक्रवार दोपहर दो बजे राज्यपाल ले. जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह मेले का शुभारंभ करेंगे।
बृहस्पतिवार को प्रसार शिक्षा निदेशालय में निदेशक प्रसार शिक्षा डाॅ. जेपी जायसवाल ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य कृषि विविधीकरण के साथ वैज्ञानिकों द्वारा विकसित तकनीकी जानकारी को और अधिक बढ़ाया जाना है, जिससे किसान तकनीकों को खेती में अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। किसान मेले में छोटे-बड़े लगभग 450 स्टाल लगाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मेले में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों व पड़ोसी देशों से लगभग 20-25 हजार किसानों के आने की संभावना है।
स्टाॅल नहीं मिले तो प्रसार निदेशालय का किया घेराव
पंतनगर। मेले में स्टाॅल के लिए रुपये जमा कर चुके व्यापारियों ने एकत्र होकर प्रसार निदेशालय का घेराव कर दिया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाकर शांत किया और एक स्टाॅल की जगह में दो-दो दुकानें लगवाने की व्यवस्था की। इसके बाद भी कई व्यापारी स्थान नहीं मिलने से मायूस हुए।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स , अवतार सिंह बिष्ट journalist from Uttarakhand
जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में लगने वाले 114वें किसान मेला, 13 से 16 अक्तूबर मंगलवार को मेला प्रभारी एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. जेपी जायसवाल ने जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि 10 से 16 अक्तूबर तक किसी भी कार्यशाला, प्रशिक्षण, गोष्ठी सहित ऐसे किसी भी कार्यक्रम का आयोजन न किया जाए जिसमें गेस्ट हाउस का उपयोग प्रस्तावित हो।
पॉलीहाउस में उच्च गुणवक्ता के सब्जी-पुष्प लगाने का प्रशिक्षण चार से शुरू
रुद्रपुर। उद्यान विभाग की ओर से खटीमा में चार सितंबर से किसानों को पॉलीहाउस में उच्च गुणवक्ता के सब्जी-पुष्प लगाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी ने बताया कि सितारगंज में चार सितंबर, रुद्रपुर में छह सितंबर, गदरपुर में आठ सितंबर, बाजपुर में 11 सितंबर, काशीपुर में 12 और जसपुर में 13 सितंबर को किसानों का प्रशिक्षण शुरू होगा। बताया कि इसमें विशेषज्ञों की ओर से किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा।