


पंकज सिंह उत्तराखंड पिथौरागढ़ निवासी वर्तमान खटीमा फुलैया गाँव रहते है समाजसेवी पंकज सिंह माँ कमला फाउंडेशन माध्यम से दिल्ली रहकर गरीब अहसाय जरुतमंदो पीड़ितो के लिए मुहिम चलाते है सैकड़ो लोंगो की सेवा कर चुके है इन्हें 08 अक्टूबर 2023 को दिल्ली रक्षामंत्रालय भारतीय वायुसेना द्वारा एयर मार्शल ड़ी चौधरी पंकज सिंह राजकीय सम्मान के साथ अशोक स्तभ तले सम्मानित किया गया है देवभूमि उत्तराखण्ड़ गौरवशाली पल है।


