
हिमाचल प्रदेश के कृषि वैज्ञानिक हरमन शर्मा ने सेब की एक ऐसी प्रजाति तैयार की है, जो -03 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर तैयार हो जाता है. इस पौधे पर उगने वाला सेब शिमला में तैयार होने वाले सेब के बराबर फायदेमंद हैं.


ऊधम सिंह नगर: देश में सेब की फसल को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश के कृषि वैज्ञानिक हरमन शर्मा द्वारा सेब (Apple Farming) की एक ऐसी प्रजाति को तैयार किया गया है. इस प्रजाति के पौधों को -03 डिग्री से 45 डिग्री के तापमान वाले इलाके में लगाकर भी अच्छी क्वालिटी के सेब तैयार किए जा सकते हैं. इसे ‘हरमन पी 99’ (Herman P 99) नाम दिया गया है. इसकी फसल से तराई क्षेत्र में भी बागवानी कर सेब की अच्छी फसल हो सकती है. हरमन पी 99 से एक तरफ किसानों की आय में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों को ताजा और अच्छी क्वालिटी के सेब खाने को मिल सकेंगे.



