हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स ,अवतार सिंह बिष्ट, उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र के साथ-साथ यूपी में भी उगेगा सेब, अधिकतम 45 डिग्री तापमान ‘हरमन पी 99’ प्रजाति से कैसे बदलेगी किसानों की किस्मत?

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के कृषि वैज्ञानिक हरमन शर्मा ने सेब की एक ऐसी प्रजाति तैयार की है, जो -03 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर तैयार हो जाता है. इस पौधे पर उगने वाला सेब शिमला में तैयार होने वाले सेब के बराबर फायदेमंद हैं.

ऊधम सिंह नगर: देश में सेब की फसल को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश के कृषि वैज्ञानिक हरमन शर्मा द्वारा सेब (Apple Farming) की एक ऐसी प्रजाति को तैयार किया गया है. इस प्रजाति के पौधों को -03 डिग्री से 45 डिग्री के तापमान वाले इलाके में लगाकर भी अच्छी क्वालिटी के सेब तैयार किए जा सकते हैं. इसे ‘हरमन पी 99’ (Herman P 99) नाम दिया गया है. इसकी फसल से तराई क्षेत्र में भी बागवानी कर सेब की अच्छी फसल हो सकती है. हरमन पी 99 से एक तरफ किसानों की आय में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों को ताजा और अच्छी क्वालिटी के सेब खाने को मिल सकेंगे.


Spread the love