कुलदेवता के दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी एक उम्रदराज फैन ने से मुलाकात की। 42 वर्षीय क्रिकेटर और साक्षी ने पहले बुज़ुर्ग महिला के पाँव छूकर उनका आशीर्वाद लिया। फिर उनके साथ तस्वीरें भी खिचवाईं। इस दौरान महिला के पारिवारिक सदस्य भी धोनी से मिलने पहुंचे। इस वाकये का वीडियो सामने आने के बाद फैंस धोनी के स्वीट जेस्चर की काफी तारीफ कर रहे हैं।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड
बता दें कि धोनी अपने पूरे परिवार के साथ 14 नवंबर को उत्तराखंड पहुंचे थे। इसके बाद वह नैनीताल के आर्मी गेस्ट हाउस में रुके थे। बता दें कि धोनी अभी कुछ देर यही रुकेंगे। उन्होंने साक्षी के जन्मदिन के लिए कुछ सरप्राइज प्लान किया है, जो 19 नवंबर को है।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हारकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार करते हुए न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास में यह चौथ बार है जब मेन इन ब्लू ने फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम करीब पिछले दस सालों से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीती है, ऐसी में इस बार मेजबान देश के पास इस सूखे को खत्म करने का बेहतरीन अवसर है। टीम इंडिया के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, वे इवेंट जीतने की प्रबल दावेदार भी बताई जा रही है।