हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड प्रवर समिति के द्वारा राज्य आंदोलनकारीयो के पक्ष में 10% आरक्षण के संबंध में प्रवर समिति ने अपनी फाइनल रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दी थी। लेकिन विधानसभा सत्र न होने से ,राज्य आंदोलनकारीयो ने मांग की है, विशेष सत्र बुलाकर सरकार अति शीघ्र मोहर लगाकर राज्य आंदोलनकारी को लाभ प्रदान करें।

Spread the love

हल्द्वानी , नैनीताल,उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारीयों ने 10 परसेंट क्षितिज आरक्षण शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा,
हल्द्वानी, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयों ने 10 परसेंट क्षितिज आरक्षण शीघ्र लागू करने की मांग के लिए पूरे प्रदेश मैं आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा,

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड
इसी क्रम मैं आज हल्द्वानी मैं राज्य आंदोलनकारियों ने उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा,
ज्ञापन मैं कहा गया है प्रवर समिति की रिपोर्ट विधान सभा अध्यक्ष को सौंपने के बाद भी एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विधेयक आज भी लंबित है, मांग की गई है सरकार 15 दिन के भीतर विशेष सत्र बुलाकर राज्य आंदोलनकारी आरक्षण विधेयक पास कराए,
राज्यपाल महोदय को विधेयक भेज कर अमली जामा पहनाया जाय,साथ ही वास्तविक आंदोलनकारियों का चिन्हि करण शीघ्र किया जाय सभी जिल्हधिकारियो को इस संबंध में पुनः आदेशित किया जाय कि जिनके पास साक्ष्य है उनको चिन्हित कर राज्य आंदोलनकारी परिचय पत्र जारी किये जाए
ज्ञापन देने वालों मैं राज्य आंदोलनकारी केन्द्रीय अध्यक्ष चिन्हित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति,प्रदेश अध्यक्ष आंदोलनकारी परिषद,कुमाऊँ प्रभारी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच”वंचित प्रकोष्ट”के

नरेश चन्द्रभट्ट
दीपक रौतेला
हुकुम सिंग कुँवर अध्यक्ष ,जगमोहन चिलवाल, बृज मोहन सिजवाली,भुवन तिवारी, एन बी गुणवंत,आफताब हुसैन,आदि लोग सामिल थे,

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड

नैनीताल में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ने एडीएम पिंचाराम चौहान जी को जिला अध्यक्ष गणेश बिष्ट महिला जिला अध्यक्ष लीला बोरा नगर अध्यक्ष मुनीर आलम जिला महामंत्री वीरेंद्र जोशी के नेतृत्व में दर्जनों आंदोलन कार्यों ने ज्ञापन प्रेषित।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड

Spread the love