हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स ,अवतार सिंह बिष्ट ,रूद्रपुर उत्तराखंड रुद्रपुर नेशनल हाईवे पर दौड़ रहे ओवरलोड डंपरों पर नकेल कसने में पुलिस और परिवहन विभाग फेल साबित हो रहा है। डंपर में भरे खनिज को बिना ढके परिवहन किया जा रहा है। इसके चलते वाहनों से सड़क पर गिरे रेता, बजरी से हादसे हो रहे हैं।

Spread the love

सांठगांठ से चल रहे ओवरलोडिंग के खेल में रसूखदार नेताओं के लोग भी शामिल हैं। इसी रसूख के चलते इन वाहनों पर अंकुश नहीं लग सका है।
बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज में हाईवे पर ओवरलोड डंपर दौड़ रहे हैं। इन डंपरों में रेता, बजरी और मिट्टी ढोई जा रही है। पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से ओवरलोडिंग को रोकने को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं और कार्यवाहियों के आंकड़े भी गिनाए जाते हैं लेकिन सख्त सिस्टम ने हाईवे पर बेधड़क दौड़ते इन डंपरों से नजर फेर रखी हैं। यही वजह है कि गदरपुर बाईपास हो, रुद्रपुर का इंद्रा चौक हो या बाजपुर का दोराहा, ये ओवरलोड डंपर दिन-रात दौड़ते रहते हैं। ओवरलोडेड वाहनों से लगातार हादसे भी हो रहे हैं। इसके बावजूद ओवलोडिंग पर नकेल नहीं कसी जा सकी है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने ओवलोडिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की बात कही है।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स ,अवतार सिंह बिष्ट ,रूद्रपुर उत्तराखंड
—-
ओवरलोडेड खनिज भरे हाइवा पर लगाया गलत नंबर
रुद्रपुर। एआरटीओ प्रवर्तन बीके सिंह ने बताया कि ओवरलोडेड खनिज वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सितारगंज में भूसा और खनिज भरे दो और गदरपुर रोड पर खनिज भरे दो ओवलोडेड वाहनों को सीज किया गया है। इन वाहनों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी और खनिज को नियमानुसार ढककर नहीं ले जाया जा रहा था। मंगलवार को रुद्रपुर में ओवरलोडेड खनिज भरे हाइवा यूपी25 एफटी 7770 को पकड़ा गया था। इस वाहन में नंबर प्लेट पर ग्रीश लगाकर नंबर ढका गया था और गलत नंबर दिख रहा था। वाहन मालिक पर एक लाख 18 हजार 500 रुपये का जुर्माना जमा किया है।

—-
20 स्कूल बस का चालान
रुद्रपुर। सीपीयू ने शहर में मानकों का पालन नहीं करने वाली स्कूल बसों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। टीम ने विभिन्न जगहों पर चेकिंग कर 20 वाहनों का चालान किया। सीपीयू ने डीडी चौक, गंगापुर रोड, मेट्रोपोलिस सिटी के पास अभियान चलाया। सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट ने बताया कि स्कूल बस में महिला अटेंडेंट, कैमरा, फर्स्ट एड बाक्स, सुरक्षा के लिए जालियां, क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने आदि की जांच की गई। इसमें मानकों के उल्लंघन पर सात स्कूल बस का कोर्ट चालान और 13 बस का नकद चालान किया गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स ,अवतार सिंह बिष्ट ,रूद्रपुर उत्तराखंड

Spread the love