Hindustan Global Times, Avtar Singh Bishtभर्ती घोटाले के सरगना लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति कुर्क होगी। बुधवार को जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गब्र्याल, धामी सरकार के द्वारा भर्ती घोटाले व नकल माफिया के खिलाफ कसता जा रहा है शिकंजा। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के लोगों की मांग उठ रही है उत्तराखंड राज्य गठन के बाद जितनी भी सरकारी नियुक्ति हुई है सब की एसआईटी या सीबीआई से जांच होनी चाहिए। शिक्षा विशारद की डिग्री लेकर क्लर्क से प्रोफेसर तक का सफल लोगों ने तय किया है। वहीं शिक्षा विभाग में आज भी फर्जी नियुक्ति वाले टीचरों की भरमार है। खुलासा न करने के बदले में ब्लैकमेलिंग का शिकार भी होते रहे हैं। सरकार को चाहिए सभी सरकारी संस्थाओं के अलावा पंतनगर विश्वविद्यालय, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, अन्य जितने भी सरकारी गैर सरकारी संस्थाएं हैं सब की जांच होनी चाहिए। शहीद उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी की परिकल्पना जिस मकसद से उत्तराखंड राज्य का गठन किया था। पूरा होना चाहिए। उम्मीद की किरण पुष्कर सिंह धामी

Spread the love

भर्ती घोटाले के सरगना लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति कुर्क होगी। बुधवार को जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गब्र्याल ने इसके आदेश दिए हैं।बहुचर्चित भर्ती घोटाले के सरगना लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति कुर्क होगी। बुधवार को जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गब्र्याल ने इसके आदेश दिए हैं। चतुर्वेदी की 34 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति हरिद्वार और लक्सर में है। तहसीलदार लक्सर और हरिद्वार को अचल संपत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया है

लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पटवारी और जेई-एई भर्ती की लिखित परीक्षा में घोटाला सामने आया था। पुलिस जांच में आयोग का अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ही घोटाले का मास्टरमाइंड निकला था। चतुर्वेदी ने पेपर आउट कर परीक्षा से पहले कई अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उन्हें पर्चा सॉल्व कराया था। आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में गैंगस्टर ऐक्ट में भी मुकदमा दर्ज है। मामले की जांच श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा कर रहे हैं। चतुर्वेदी ने पर्चा बेचकर जुटाई लाखों की जमीन पुलिस की जांच में सामने आया कि पेपर बेचकर जुटाई गई रकम से गैंग लीडर संजीव चतुर्वेदी ने अपने नाम पर जगजीतपुर कनखल में 150 वर्ग मीटर जमीन और साली रूमा के नाम बसेड़ा खादर लक्सर में 0.102 हेक्टर जमीन खरीदी थी।

गैंग के अन्य सदस्य रामकुमार पुत्र सुग्गन सिंह के नाम पर भी भगतनपुर आबिदपुर उर्फ इक्कड में करीब 186 वर्ग मीटर जमीन खरीदी गई। प्रशासन की टीम ने तीनों प्लॉटों की कीमत 34 लाख रुपये से अधिक आंकी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने सरगना संजीव चतुर्वेदी की इन अचल संपत्तियों को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी। डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए हैं।


Spread the love