Hindustan Global times, Avtr Singh Bisht, अवैध नशे के व्यापार करने वाले के ऊपर गुंडा एक्ट और विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल नहीं भेजा सुब्रत कुमार विश्वास

Spread the love

वार्ड नं 35 रुद्रपुर शराब माफिया को रोकने वाली लेडी सिंघम का सम्मान – सुब्रत कुमार विश्वास ने
रूद्रपुर आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर 35 में हो रही अवैध नशा के व्यापार को रोकने के लिए महिलाओं ने कमर कसी । कई बार क्षेत्र के अधिकारियों को और नेताओं का अवगत कराने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं हुई मजबूरन सभी लेडी सिंघम ने क्षेत्र को सुधारने के लिए अपने कंधो में जिम्मेदारी ली। महिलाओं की संघर्ष को देखकर क्षेत्र के जाने-माने नेता भी पहुंचकर अपने-अपने माध्यम से क्रेडिट लेने का कार्य किया परंतु अभी भी क्षेत्र में पहुंचे सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं ने बड़ी-बड़ी बातें करने के बावजूद भी किसी भी अवैध नशे के व्यापार करने वाले के ऊपर गुंडा एक्ट और विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल नहीं भेजा गया इसी को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने कल पुनः वार्ड नंबर 35 के चौराहे को घेर लिया और आगे बड़ी उग्र आंदोलन करने के लिए चेतावनी दी वहीं पहुंचे समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा की महिलाओं के हर संभव इस संघर्ष में उनका सहयोग करेंगे और सत्ता पक्ष से अनुरोध करते हैं कि अवैध नशे व्यापारियों के ऊपर के गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए की आने वाले टाइम में इस प्रकार की कोई भी अवैध नशा व्यापारी क्षेत्र में न फले फूले ।

गांव से अवैध नशे व्यापारियों को निकल गया परंतु आदर्श इंदिरा कॉलोनी के पास रेलवे लाइन पर इंजेक्शन दारू स्मैक गंज जैसे नशा का व्यापार धड़ले से चल रहा है यह गांव के लोगों ने हमें जानकारी दी । गांव के लेडी सिंघम कहना है कि कि कुछ नेताओं के सह पर अवैध नशा का कारोबार धड़ले से चल रहा है इसकी भी जांच होनी चाहिए और कौन से अधिकारी इसमें सम्मिलित है उनके ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए ।। यह खाली एक क्षेत्र की बात नहीं है पूरा उत्तराखंड अवैध नशा का गढ़ बन चुका है और यहां की युवा और जनता नशे के चपेट में आकर अपनी जान गवा रही है । आप महानगर अध्यक्ष किरण पांडे विश्वास ने महिलाओं का सोल, माला पहनकर सम्मान किया और महिलाओं के साथ कंधे से कंधे मिलाकर लड़ने का आश्वासन दिया उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं को लेडिस सिंघम की उपाधि देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा असली सिंघम तो यहां की महिला है जिन्होंने नशे के खिलाफ आवाज उठाई और दिखावे के लिए पहुंच रहे नकली सिंघम नेताओं का चेहरे का पर्दा पास हुआ है क्योंकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी और बड़े मुकदमे दर्ज नहीं किए गए । आगामी रविवार को आदर्श इंदिरा कॉलोनी में महिलाओं ने बड़ी मीटिंग का आयोजन किया है जिसमें क्षेत्र की सभी महिलाओं का आह्वान किया है कि अपने क्षेत्र से नशे को मुक्त करने के लिए महिलाओं को आगे आना पड़ेगा लेडी सिंघम महिलाओं को सम्मान करने में उपस्थित आप महानगर अध्यक्ष किरण पांडे विश्वास, कंचन विश्वास, सुशीला मंडल , गीता हल्दार , सुनीता कोहली , राधिका मंडल, सुशीला मंडल सुमित्रा पाई, कल्याणी, सुषमा अनीता, कवित , झरना ,मंजू ,गीता ,मीरा ,सुजाता ,नीम, जयमाला, पुष्पा, माया ,सरस्वती, तोता, मायना डाली, जोसना मल्लिक, नीमा बड़ाई, लिप रायसमाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास, उत्तम मादक, अनुज राय, शंकर पांडे, बिट्टू राय, आशिम आदि लोगों थे ।


Spread the love