


आश्वस्त किया कि जल्द ही उन माफियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। साथ ही आंदोलन पर बैठी सैकड़ो महिला और युवा टीम के साथ विधायक शिव अरोरा ने पूरी बंगाली कॉलोनी में नशे के खिलाफ लड़ाई को जारी रखते हुए महिलाओं के साथ पैदल मार्च निकाला।


Hindustan Global times, Avtr Singh Bisht, Rudrapur Uttrakhand
महिला और युवा टीम के साथ विधायक शिव अरोरा ने पूरी बंगाली कॉलोनी में नशे के खिलाफ लड़ाई को जारी रखते हुए महिलाओं के साथ पैदल मार्च निकाला।

विधायक शिव अरोरा बोले नशे के खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही आज से पहले कभी हुई नही अब पूरे रुद्रपुर में जगह जगह आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब और नशे की सामग्री पकड़ी जा रही है। उन्होंने कहा रुद्रपुर में नशे के पैर अब जमने नही देगे हमारी युवा पीढ़ी ओर परिवारों को नशे के इस जंजाल से मुक्त कराना है। इसके लिये हर प्रकार से वह सदैव खड़े हैं और इस पर सख्ती से आगे भी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान भाजपा नेता ईश्वर मलिक, गणेश रॉय, पार्षद पति विनय विश्वास, सुरेश कोली, सुशील गाबा, पार्षद सुशील यादव, मयंक कक्कड़, विकास सागर, मनोज मदान, सुनील सागर, डंम्पी चोपड़ा, मनमोहन सिंह, सोनू वर्मा, वासु , सरोज रॉय , राजेश कोली व अन्य लोग मौजूद थे।
