रुद्रपुर देहरादून,प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर अभी तक सिस्टम सुप्त अवस्था में रहा, लेकिन हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से निकाय चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों पर सवाल पूछा तो सिस्टम हरकत में आ गया।
नगर निगम रुद्रपुर देहरादून हरिद्वार में वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने के लिए कसरत शुरू हो गई है।
नगर निगम रुद्रपुर 40 वार्डों में एवं देहरादून निगम स्तर पर कुल 671 बूथों में मतदाता सूची अपडेट कर २ फरवरी तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। हालांकि, अब भी लोकसभा चुनाव से पूर्व निकाय चुनाव हो पाने की उम्मीद कम है, लेकिन चुनाव तैयारियों को लेकर कवायद शुरू होने से राजनीतिक दलों में जरूर हलचल होने लगी है।
दो दिसंबर को पूरा हो रहा है कार्यकाल
रुद्रपुर,नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल भी अन्य निकायों की भांति आगामी दो दिसंबर को पूर्ण हो रहा है। महज एक माह का समय शेष है और अभी तक चुनाव को लेकर कोई तैयारी नहीं हो सकी है। हालांकि, हाईकोर्ट ने एक अपील की सुनवाई में निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार से सवाल पूछा। जिसके बाद तंत्र कुछ हरकत में आया है।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, अवतार सिंह बिष्ट, अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद
निकाय चुनाव कराए जाने की है संभावना
राजनीतिक दल भी अभी तक यह मान बैठे थे कि नगर निगम के चुनाव अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद ही होंगे। लेकिन, मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू किए जाने से फरवरी या मार्च में निकाय चुनाव कराए जाने की संभावना बन गई है। प्रशासन की ओर से मतदाता सूची से लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए रुद्रपुर नगर निगम में तैयारी शुरू कर दी गई है तो वहीं दूसरी ओर देहरादून नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त दयाल सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
रुद्रपुर एवं देहरादून नगर निगम जुटा तैयारियों में
रुद्रपुर नगर निगम में 40 वार्ड मैं सत्ताधारी पार्टी के द्वारा आकलन शुरू कर दिया गया। जैसा कि कयास लगाए जा रहे हैं लोकसभा चुनाव के बाद होंगे नगर निकाय चुनाव,सरकार कभी भी कर सकती है निकाय चुनाव की घोषणा, सत्ता पक्ष के नेता नगर निकाय चुनाव के लिए अपनी कमर कर चुके हैं तो वहीं विपक्षी नेता गण मन चुके हैं की लोकसभा चुनाव के बाद होंगे नगर निकाय चुनाव, जिसका पूरा फायदा सत्ता पक्ष को मिलने जा रहा है। दूसरी तरफ देहरादून नगर निगम के अधिकारी सभी 100 वार्डों में बूथों की संख्या का आंकड़ा और वहां की आबादी का आकलन करने में जुट गए हैं। जिसके तहत देहरादून नगर निगम क्षेत्र में 671 बूथ की लिस्ट तैयार की गई है।
अलग होती है निकाय की मतदाता सूची
२०११ की जनगणना के अनुसार, रुद्रपुर महानगरीय क्षेत्र की जनसंख्या १,५४,४८५ है। निकाय चुनाव की मतदाता सूची विधानसभा और लोकसभा चुनाव से भिन्न होती है। ऐसे में निकाय के लिए हर बार ही अलग से सूची तैयार करनी पड़ती है। इसमें किरायेदार भी शामिल होते हैं, जबकि अन्य चुनावों में केवल किरायेदार को उस क्षेत्र में मतदान का अधिकार नहीं होता। वर्ष 2018 में हुए निकाय चुनाव के दौरान रुद्रपुर नगर निगम की मतदाता सूची , और इस बार की जो मतदाता सूची बनेगी, अंतर देखने को मिलेगा पांच वर्ष में रुद्रपुर निगम क्षेत्र में कम से कम 20 से 25000 हजार तक आबादी में इजाफा होने की संभावना है
वर्ष 2011 में हरिद्वार और हल्द्वानी नगरपालिकाओं को नगर निगम बनाने के बाद राज्य सरकार ने 2013 में रुद्रपुर, काशीपुर और रुड़की को, और फिर 2017 में ऋषिकेश और कोटद्वार एवं 31 दिसंबर 2021 को श्रीनगर की नगरपालिका को भी नगर निगम का दर्ज़ा दे दिया।