



मेट्रो पॉलिश सिटी दशहरा महोत्सव की प्रथम मीटिंग आज हाउसिंग क्लब मैं कि गई। जिसमें सर्वसम्मति से उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाने, तन मन धन से सहयोग करने की सहमति व्यक्ति की, मीटिंग समाप्त होने के बाद सभी उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर दशहरा महोत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं बधाइयां दी। सोसाइटी अध्यक्ष देवेंद्र शाही, उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला ,सचिव सुनील शुक्ला, कार्यक्रम का संचालन बी एल चोमवाल ने किया, आपको अवगत करा दे । पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्की ड्रा कूपन 100 रुपया मैं आप प्राप्त कर सकते हैं दशहरा महोत्सव के समापन तक सभी कुपनो का लकी ड्रॉ किया जाएगा। कार्यक्रम में दिलीप सिंह, बृजेश तिवारी, नीरज गुप्ता, नवल गुप्ता, कमलेश, संजीव पांडे, महेश दत्त, दिलीप सिंह, बृजेश तिवारी, नीरज गुप्ता, नवल गुप्ता, कमलेश, संजीव पांडे, महेश दत्त, आशीष मिड्डा,जीवन खाती,सुमित सक्सेना, राजेश तिवारी, सौरभ तायल, उमेश गरकोटी, जे पी सिंह,रवि सिंह,। एडवोकेट अरुण जुनेजा आदि लोग उपस्थित थे।


मीटिंग की समाप्ति पर सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से स्वादिष्ट एवं ऑर्गेनिक भोजन का आनंद लिया। भोजन की व्यवस्था हाउसिंग क्लब में की गई थी।

